भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में किसी ना किसी मुद्दे को लेकर राजनेताओं में बहस छिड़ी रहती है तो वहीं बयानों पर आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी रहता है इस बीच ही हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर किसानों के मुद्दे को लेकर निशाना साधा है।
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कही ये बात
इस संबंध में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों वाले मुद्दे को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि, किसानों के नाम पर देश को गुमराह करना अब बंद कीजिए राहुल बाबा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने किसानों की उन्नति में बाधक नियम-कानून की बेड़ियों को तोड़ने का हौसला दिखाया है। कृषि सुधार कानून लागू कर उन्हें फसल अपनी मर्जी से बेचने की आजादी दी है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बयान में कही बात
इस संबंध में बयान देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, कृषि विरोधी सरकार को तीनों क़ानून वापस लेने ही होंगे। 56 छोड़ो, हम एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे।
इससे पहले मंत्री मिश्रा ने बयान देते हुए कही थी ये बात
इस संबंध में, मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इससे पहले बयान देते हुए कहा था कि, सच ही लिखा है वसीम बरेलवी ने "झूठ के आगे-पीछे दरिया चलते हैं। सच बोला तो प्यासा मर जाएगा।" बाबा, आप न सोचते हैं, न ही समझते हैं। हर वक़्त जनता को गुमराह ही करते हैं। आपका मकसद सिर्फ विरोध करना है। इसलिए हर अच्छे काम को भी कोसते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।