स्वास्थ्य मंत्री चौधरी ने अधिकारियों से की उच्च स्तरीय बैठक Social Media
मध्य प्रदेश

स्वास्थ्य मंत्री चौधरी ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक,दिए निर्देश

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से जहां हालात बदतर हो गए हैं तो वहीं, दूसरी तरफ प्रशासन द्वारा नियंत्रण रखने के प्रयास किए जा रहे हैं इस बीच ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए।

मंत्री चौधरी ने बैठक के दौरान कही ये बात

इस संबंध में, मंत्री चौधरी ने अधिकारियों की बैठक के दौरान कहा कि, कोरोना संक्रमण पर लगातार नजर रखें व अस्पतालों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे कोरोना मरीजों को समय पर बेहतर उपचार मिल सके। साथ मंत्री ने जिलेवार कोरोना नियंत्रण एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोरोना जाँच की रिपोर्ट संबंधित को शीघ्रता से दी जाए। हॉस्पिटल में संक्रमित मरीजों को भर्ती के लिए उपलब्ध बिस्तर की हॉस्पिटल वार रोजाना समीक्षा करें।

कोरोना के टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाया जाए - मंत्री चौधरी

इस संबंध में, मंत्री चौधरी ने कहा कि टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाया जाए और कोरोना संक्रमण को रोकने के आवश्यक उपाय करें। संक्रमण नहीं फैले इसके लिए लोगों को कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करवाने के लिए अभियान चलाएं। इसके अलावा कहा कि, हॉस्पिटल में सभी आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध रहें, इस बात का भी ध्यान रखा जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT