भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के कई जिले जहां कोरोना के बढ़ते प्रकोप से जूझ रहे हैं वहीं संकटकाल के बीच सरकार के कई मुद्दों को लेकर विपक्ष द्वारा सवाल उठाने के साथ ही पत्रबाजी भी की जा रही है। इस बीच ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर सीएम शिवराज सिंह के नाम पत्र लिखा है। जिसमें "कन्या विवाह योजना" का लाभ प्रसारित करने के बारे में बात कही है।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने पत्र में कही बात
इस संबंध में, प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के निर्धन परिवारों की कन्याओं के विवाह हेतु संचालित "कन्या विवाह योजना" का लाभ प्रसारित करने के संदर्भ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। बताते चलें कि, मुख्यमंत्री कन्यादान और विवाह योजना में राज्य सरकार द्वारा राशि का भुगतान किया जाता है लेकिन इसका बराबर लाभ नहीं मिलने के चलते पूर्व सीएम कमलनाथ ने ध्यान दिलाया है। बताते चलें कि, इससे पहले सीएम शिवराज के नाम लिखे पत्र में नाथ ने कहा था कि, हमारी सरकार द्वारा अनारक्षित श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10% आरक्षण देने का प्रावधान किया गया था। मुझे ज्ञात हुआ है कि उक्त आरक्षण का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूँ कि हमारे द्वारा किये प्रावधान अनुसार आरक्षण लाभ देना सुनिश्चित करें।
दमोह की जनता के लिये नाथ का ये संदेश
इस संबंध में, दमोह मे होने वाले उपचुनाव को मद्देनजर रखते हुए पूर्व सीएम नाथ ने संदेश जारी करते हुए कहा कि, कोरोना महामारी के बीच यह चुनाव आप सभी पर थोपा हुआ चुनाव है। यह चुनाव तय करेगा कि भविष्य में दमोह किस तरह की राजनीति चाहता है। आप ईमानदारी की पवित्र राजनीति चाहते हैं, या आप सौदे की राजनीति चाहते हैं। वहीं बता दें कि, आज कमलनाथ कोरोना प्रभावित छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर पहुंचे है। जहां संक्रमण के प्रभाव को कम करने के प्रयास में जुटे हुुए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।