मंत्री कमल पटेल की बड़ी कार्रवाई Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

मंत्री पटेल की बड़ी कार्रवाई, प्रभारी सचिव को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश कृषि मंत्री कमल पटेल ने बड़ा एक्शन लिया है जिसमें प्रभारी सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में सरकार द्वारा जहां कोरोना महामारी से पनपे संकट पर रोकथाम करने के प्रयास किए जा रहे हैं वहीं, दूसरी तरफ कई मुद्दों पर कार्रवाईयों का दौर भी जारी रहता है। इस बीच ही किसानों से धोखाधड़ी करने के मामले प्रदेश कृषि मंत्री कमल पटेल ने बड़ा एक्शन लिया है जिसमें प्रभारी सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला छापीखेड़ा कृषि उपज मंत्री का बताया जा रहा है जहां प्रभारी सचिव हरिप्रसाद वर्मा की शिकायत मिलने पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने सख्त कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि, अभियुक्त प्रभारी सचिव द्वारा नीलामी संबंधित सूचना पत्र जारी नहीं किया गया था जिस मामले पर गंभीरता से लेते हुए बड़ी कार्रवाई की गई है। वहीं अन्य मामले में निर्धारित दर से कम कीमत में दुकान को नीलाम कर मंडी को आर्थिक क्षति पहुंचाने के मामले में दोषी पाया गया है। कार्य में अनियमितता बरतने के मामले की जानकारी भी मिली थी।

मंत्री पटेल ने कार्रवाई करते हुए कही बात

इस संबंध में, प्रदेश कृषि मंत्री कमल पटेल ने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कहा कि, लापरवाह और गैर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं किसानों से बेईमानी को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT