CM शिवराज के नेतृत्व में 'अंकुर कार्यक्रम' होगा प्रारंभ Social Media
मध्य प्रदेश

CM के नेतृत्व में अंकुर कार्यक्रम होगा प्रारंभ, विजेताओं को करेंगे सम्मानित

भोपाल, मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में वृहद वृक्षारोपण 'अंकुर कार्यक्रम' इस मॉनसून में प्रारंभ किया जा रहा है।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकट का दौर जहां धीरे -धीरे कम होता जा रहा है वहीं, प्रदेश में फिर से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है इसे लेकर ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में हरियाली बढ़ाने के लिए जन सहभागिता के माध्यम से वृहद वृक्षारोपण 'अंकुर कार्यक्रम' इस मॉनसून में प्रारंभ किया जा रहा है। इसमें विजेताओं को मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से प्राणवायु अवॉर्ड प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।

सीएम शिवराज ने संबोधन के दौरान कही ये बात

इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि, प्रिय प्रदेशवासियों वृक्षारोपण के वृहद 'अंकुर कार्यक्रम' में आपकी उत्साहजनक भागीदारी से मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। एक सप्ताह के भीतर 6,770 भाई-बहनों ने न केवल अपना पंजीयन कराया,अपितु 1,216 से अधिक लोगों ने अपने पौधों का चित्र भी 'वायुदूत एप्प' के माध्यम से अपलोड कर दिया। मेरे भाइयों-बहनों, 'अंकुर कार्यक्रम' के माध्यम से हम सब अपने प्रदेश की धरती को अधिक हरा-भरा और समृद्ध बना सकते हैं। मैं प्रतिदिन एक पौधा लगाता हूं, आपसे भी आग्रह है कि प्रतिदिन न सही, लेकिन विशिष्ट अवसरों पर अवश्य पौधरोपण कीजिये।

कार्यक्रम में सम्मानित विजेताओं को इस नाम से जाना जाएगा

इस संबंध में बताया गया कि, यह अंकुर कार्यक्रम में जन सहभागिता द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चयनित विजेताओं को प्राणवायु अवार्ड से सम्मानित करेंगे। जिसके तहत विजेताओं को वृक्ष वीरों और वृक्ष वीरांगनाओं के रूप में जाना जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT