कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सड़क पर उतरे एसपी Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

भोपाल: कोरोना की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के लिए सड़क पर उतरे एसपी

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज बुधवार कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए एसपी साई कृष्णा ने कमान संभाली। जहां बड़ी कार्रवाई की है।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहां हावी है वहीं दूसरी तरफ संकट पर नियंत्रण के लिए लॉक डाउन लगाया गया है इस बीच ही आज बुधवार कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए एसपी साई कृष्णा ने कमान संभाली। जहां बड़ी कार्रवाई की है।

एसपी साई कृष्णा ने सड़क पर उतर कर की चालानी कार्रवाई

इस संबंध में, राजधानी के कोलार क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के लिए एसपी पहुंचे जहां बेवजह तफरी करने निकले लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान सड़कों पर घूम रहे लोगों से एसपी ने बाहर निकलने का कारण भी पूछा तो वही मेडिकल के नाम पर घर से बाहर निकलने वालों के दवाइयों के पर्चो की जांच भी की गई। बताते चलें कि, 1 घंटे तक लगातार सड़क पर एसपी साई कृष्णा मौजूद रहे। कुछ लोगो को समझाइश देकर वापस घर लौटाया गया।

बढ़ते संक्रमण के चलते कोलार क्षेत्र में 9 दिनों का लगा था लॉक डाउन

इस संबंध में बताते चलें कि, घनी आबादी वाले कोलार क्षेत्र में बढ़ते संक्रमण के मामले सामने आने पर कलेक्टर अविनाश लवानिया ने नौ दिनों का लॉक डाउन क्षेत्र में लगाया है। जहां लॉक डाउन के दौरान गाइडलाइन का उचित रूप से पालन करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। मेडिकल की दुकानें खोलने पर कोई प्रतिबंध नहीं है तो वहीं आवश्यक सामानों की होम डिलीवरी करने की बात कही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT