भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का संकटकाल जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट की स्थिति में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है इस बीच ही बिलखिरिया थाने में पदस्थ सिपाही सुरेश कुमार विश्वकर्मा की संक्रमण से इलाज के दौरान मौत होने की खबर सामने आईं है। जिनका इलाज राजधानी के बंसल अस्पताल में चल रहा था।
ड्यूटी के दौरान चक्कर खाकर गिर पड़े थे सिपाही
इस संबंध में बताते चलें कि, बीते मार्च की 14 तारीख को ड्यूटी के दौरान सिपाही सुरेश ड्यूटी के दौरान चक्कर खाकर गिर पड़े थे। जहां साथी पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां कुछ दिनों तक इलाज चलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने सुरेश को कोविड संक्रमित बताते हुए बंसल अस्पताल ले जाने की सलाह दी थी। बताते चलें कि, सिपाही सुरेश राजगढ़ के रहने वाले थे और जिनके पिता एमपी नगर में हवलदार के पद पर है। वहीं तीन साल पहले विवाह बंधन में बंधे सुरेश दो साल पहले ही एक बेटे के पिता बने थे।
डीआईजी इरशाद वली ने दी अंतिम विदाई
इस संबंध में बताते चलें कि, आज मंगलवार सुबह डीआईजी इरशाद वली द्वारा सिपाही सुरेश का अंतिम संस्कार किया गया है। बताते चलें कि, पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी मिलाकर 350 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। बता दें कि, भोपाल में पुलिसकर्मियों के लिए अलग से कोविड केयर सेंटर दो दिन पहले ही सातवीं वटालियन के अस्पताल में शुरू किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।