एसआईटी करेगी नाबालिग बेटी की मौत की जांच Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल: एसआईटी करेगी नाबालिग बेटी की मौत की जांच, CM ने बैठक में दिए निर्देश

भोपाल, मध्यप्रदेश : भोपाल में नाबालिग की मौत के मामले की जांच एसआईटी करेगी, मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि घटना में दोषी अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल के हाईप्रोफाइल नाबालिग बच्चियों के शोषण मामले में विवाद बढ़ता ही जा रहा है, अब भोपाल में प्यारे मियां यौन शोषण केस की शिकार पीड़िता का भोपाल में हाथरस की तरह रेप पीड़िता का अंतिम संस्कार होने पर मचा बवाल, बता दें कि नाबालिग रेप पीड़िता की बुधवार देर रात भोपाल के हमीदिया अस्पताल में निधन हो गया था, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस शव को लेकर सीधे श्मशान घाट पहुंची, परिजनों का आरोप है कि सब घर पर बेटी के शव का इंतजार करते रहे, लेकिन पुलिस शव सीधे श्मशान ले गई।

मप्र में हाथरस जैसी अमानवीयता :

इस मामले में नाबालिग बेटी की मां ने कहा कि वह घर पर बेटी का शव का इंतजार कर रही थी, लेकिन पुलिस ने परिजनों को भदभदा विश्राम घाट पर बुला कर पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया है, बताते चलें कि पिछले साल उत्तर प्रदेश में हुए हाथरस दुष्कर्म कांड की पीड़िता के साथ पुलिस व प्रशासन ने जैसी बेरहमी की थी, ठीक उसी तरह भोपाल में प्यारे मियां शोषण केस की शिकार नाबालिग बेटी और उसके परिवार के साथ की गई।

हमने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से बेटी के शव को घर ले जाने के लिए बार-बार मिन्नतें कीं, लेकिन उन्होंने नहीं सुनी।
नाबालिग की मौत के बाद पिता के पुलिस पर गंभीर आरोप

इस घटना को लेकर CM ने बैठक में दिए ये निर्देश :

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना को लेकर आज उच्चस्तीय बैठक की, बैठक में CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्यारे मियां यौन शोषण केस की शिकार नाबालिग की मौत के मामले की जांच SIT करेगी, मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि घटना में दोषी अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

भोपाल में बेटी को हम बचा नहीं पाए, यह साधारण घटना नहीं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है!
मुख्यमंत्री ने कहा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT