आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जल्द मिलेगी खुशखबरी Social Media
मध्य प्रदेश

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जल्द मिलेगी खुशखबरी, शिवराज सरकार ने लिया फैसला

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को जल्द ही शिवराज सरकार खुशखबरी देने जा रही है जहां जल्द ही उन्हें बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां धीरे-धीरे साल के अंत में थमता जा रहा है वहीं संकटकाल के बीच सरकार द्वारा सभी वर्गों को सहायता देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, इस बीच ही प्रदेश की 1 लाख 80 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को जल्द ही शिवराज सरकार खुशखबरी देने जा रही है जहां जल्द ही उन्हें बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा।

सरकार आगामी बजट में करेगी राशि का प्रावधान

इस संबंध में, प्रदेश की शिवराज सरकार जल्द ही कोरोना वारियर्स की भूमिका निभा रही इन कार्यकर्ताओं के 1500 रुपए और सहायिकाओं के मानदेय में 750 रुपए की बढ़ोतरी करने जा रही है। जहां बताते चलें कि, इस बढ़े मानदेय से सरकार पर हर साल 200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्चा आएगा। जहां सरकार इस राशि का आगामी बजट में प्रावधान करने जा रही है, ताकि नए वित्तीय वर्ष में मानदेय में वृद्धि का लाभ दिया जा सके। बताया जा रहा है कि सरकार मानदेय बढ़ाने के पक्ष में है कोरोना की स्थिति की वजह से इसे बजट में शामिल किया जा रहा है।

कमलनाथ सरकार के कार्यकाल के दौरान राशि में की थी कमी

आपको बताते चलें कि, बीते साल 2018 में राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय दोगुना कर दिया था जहां मानदेय 5750 रुपए से बढ़कर 11500 रुपए हो गया था। वहीं कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2019-20 के बजट में कार्यकर्ताओं के मानदेय में से 1500 रुपए की कमी कर दी और राशि का उपयोग नई भर्तियां किए जाने की घोषणा की थी लेकिन समय बीतने के बाद भी कुछ हो नहीं सका।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT