3 जनवरी को शिवराज कैबिनेट का होगा विस्तार Social Media
मध्य प्रदेश

नए साल पर शिवराज कैबिनेट विस्तार का दिन तय, 3 जनवरी को मंत्री लेंगे शपथ

भोपाल, मध्यप्रदेश: राज्य कैबिनेट के विस्तार का दिन तय हो गया है, जिसके चलते शपथ ग्रहण कार्यक्रम 3 जनवरी को राजभवन में आयोजित किया जाएगा।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का संकटकाल नए साल के आगाज़ के साथ जहां अब तक जारी है वहीं दूसरी तरफ संकटकाल के बीच शिवराज सरकार के विस्तार को लेकर खबरों के बीच बड़ी खबर सामने आईं है जहां राज्य कैबिनेट के विस्तार का दिन तय हो गया है। जिसके चलते शपथ ग्रहण कार्यक्रम रविवार 3 जनवरी को राजभवन में आयोजित किया जाएगा।

मंत्रिमंडल विस्तार की सूचना पर राजभवन ने की पुष्टि

इस संबंध में बताते चलें कि, शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की सूचना पर राजभवन ने पुष्टि कर दी है। जहां आज 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राजभवन में बैठक होगी। जहां इसमें सामान्य प्रशासन विभाग के अफसर मौजूद रहेंगे। जिस दौरान समारोह का स्वरूप तय किया जाएगा। बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में 150 से ज्यादा अतिथि शामिल नहीं होंगे। मध्य प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 3:00 बजे राजभवन में होना संभावित है।

सिंधिया समर्थक मंत्रियों को मिलेंगे पुराने विभाग

इस संबंध में, आज शिवराज सरकार की टीम में सिंधिया समर्थक मंत्रियों में शामिल तुलसी सिलावट जल संसाधन और गोविंद सिंह राजपूत को परिवहन व राजस्व विभाग सौंपा जाएगा। राष्ट्रीय नेतृत्व और सिंधिया के बीच हुई सहमति के बाद दाेनों को वहीं जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT