पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ एक युवक को पकड़ा Social Media
मध्य प्रदेश

पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ एक युवक को पकड़ा, किए 5 इंजेक्शन बरामद

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी भोपाल की शाहपुरा पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ एक युवक को पकड़ा है जिसके पास से 5 इंजेक्शन बरामद हुए हैं।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जहां रोजाना सामने आते नए मामलों से चिंता की स्थिति बनी तो वहीं ऑक्सीजन समेत रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर कालाबाजारी की खबरें सामने आई थीं, इस बीच ही राजधानी भोपाल की शाहपुरा पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ एक युवक को पकड़ा है जिसके पास से 5 इंजेक्शन बरामद हुए हैं।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए एक आरोपी युवक को पुष्पांजलि अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया है। मामले में आरोपी युवक का नाम आलोक रंजन बताया जा रहा है जिसके पास से 5 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुए हैं।

पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी

इस संबंध में, पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए पकड़े गए आरोपी युवक से शाहपुरा थाना पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। जिसमें पता लगाया जा रहा है कि, रेमडेसिविर इंजेक्शन कहा से लेकर आया और किसको देने जा रहा था। जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है जिसमें बड़े गिरोह का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है। बताते चलें कि, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कोरोना संकटकाल में अत्यधिक मौत होने के अलावा कालाबाजारी की घटनाएं भी बढ़ी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT