शराब की लत इतनी तीव्र की सैनिटाइजर पीने को मजबूर हुए लोग Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

शराब की लत इतनी तीव्र की सैनिटाइजर पीने को मजबूर हुए लोग

भोपाल, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश की राजधानी में कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए सभी शराब की दुकानें बंद हैं, नशे की लत के आदि लोग अब शराब की सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश की राजधानी में कोरोना के बढ़ते संकट के बीच एक खबर सामने आई है जहां कई इलाकों में लोग सैनिटाइजर (Sanitizer) को शराब की जगह पी रहे हैं साथ ही शहर के अस्पतालों में ऐसे मरीज़ पहुंच रहे हैं जो ज्यादा सैनिटाइजर पीकर बीमार पड़े रहे हैं।

क्या है पूरा मामला :

मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी के कई क्षेत्रों में शराब के आदी लोगों द्वारा शराब की बोतलों में पैक सैनिटाइजर को पेय पदार्थ के रूप में पिया जा रहा है जिसकी सूचना मिलने पर मीडिया ने पता लगाया कि, मध्यप्रदेश में शराब पर पाबंदी है तो पीने वालों ने सैनिटाइजर का लेबल पढ़ लिया जिसमें अल्कोहल की मात्रा मौजूद है जिसे लेकर लोग राजधानी में स्थानीय ब्रांड की शराब के नाम पर ही सैनिटाइजर मांग कर रहे हैं। साथ ही अत्यधिक मात्रा में सैनिटाइजर पीने से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है।

शराब महंगी मिलने से उठा रहे ये कदम :

बताया जा रहा है कि, शराब की जगह सैनिटाइजर पीने का कारण शराब महंगी होने के साथ ब्लैक में महंगी में बिक रही है इसलिए ये कदम उठाने को लोग मजबूर हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर दुकानदारों का कहना है कि नहीं पता कि लोग इसका क्या इस्तेमाल कर रहे हैं। आबकारी विभाग ने भी शराब की जगह सैनिटाइजर पीने की शिकायतें ज्यादा ना मिलने की बात कही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT