भोपाल, मध्यप्रदेश। हजरत निजामउद्दीन कॉलोनी का ए-सेक्टर पार्क, कभी यहां सूखी जमीन और जगह-जगह कचरे के ढेर नजर आते थे। अब यहां हरियाली के साथ सौंदर्यीकरण नजर आ रहा है। धीरे-धीरे शहर की सूरत बदलने लगी है। यह बदलाव रहवासियों की इच्छाशक्ति के कारण नजर आ रहा है। ऐसे ही शहर के दूसरे इलाकों में भी रहवासियों ने अपने एरिया को न केवल सुंदर बना लिया, बल्कि अलग-अलग प्रजातियों के पौधे लगाकर हरियाली भी बढ़ा ली।
दरअसल नगर निगम ने शहर को साफ और स्वच्छ बनाने में योगदान देने वालों की एक टीम बनाई है। यह वह लोग हैं, जो अपने-अपने इलाकों में कोई न कोई गतिविधि करते रहते हैं। इन्हें सरकार से कोई फंड मिलता है न ही किसी तरह का चंदा जमा किया जाता है। ऐसे दर्जनभर लोगों ने शहर के कई इलाकों में अमूलचूल परिवर्तन ला दिया है। हम बात कर रहे हैं राजधानी के स्वच्छता एम्बेसडरों की। जो हर दिन शहर को सुंदर बनाने में योगदान दे रहे हैं। पॉलीथीन मुक्त शहर से लेकर कचरा मुक्त एरिया बनाने के लिए यह स्वच्छता एम्बेसडर हर दिन एक मुहिम के साथ काम कर रहे हैं।
खुले मैदान को पार्क में तब्दील किया :
हजरत निजामउद्दीन कॉलोनी का ए-सेक्टर एरिया का खुला मैदान अब पार्क में तब्दील हो गया है। यहां रहने वाले अखलाक अहमद बताते हैं कि रहवासियों ने मिलकर नया पार्क विकसित किया है। इसे नाम दिया गया है ए-सेक्टर पार्क। पार्क में अलग-अलग प्रजातियों के पौधे लगाए गए, गड्ढों को भरकर जमीन समतल की गई। अब यहां बच्चों के खेलने के लिए जगह है और बुजूर्ग कुछ समय बिताते हैं। इसी इलाके के दूसरे स्पॉट को भी इसी तरह रहवासियों ने सुंदर बनाया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।