सीएम शिवराज' ने कई स्थानों पर लगाए पौधे Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

भोपाल: आज अपने जन्मदिन के अवसर पर 'सीएम शिवराज' ने कई स्थानों पर लगाए पौधे

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने आज अपने जन्मदिन पर राजधानी भोपाल के विभिन्न स्थानों पर लगाए ये पौधे, इस अवसर पर अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने जन्मदिन पर राजधानी भोपाल के विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाए हैं, बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रतिदिन एक पौधा लगाने के संकल्प के क्रम में आज अपने जन्मदिन के अवसर पर सीएम आवास पर बिल्वपत्र का पौधा लगाया है इस अवसर पर अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सीएम ने सबसे पहले सीएम आवास पर लगाया बिल्वपत्र का पौधा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने जन्मदिन पर सुबह सबसे पहले सीएम आवास पर बिल्वपत्र का पौधा लगाया, मिली जानकारी के अनुसार इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, मंत्री विजय शाह, प्रभुराम चौधरी, हितानंद और लोकेंद्र पाराशर आदि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री के स्वागत में उनके संकल्प अनुसार आज कोई भी व्यक्ति फूल माला अथवा गुलदस्ता लेकर नहीं आया। आगंतुकों ने CM चौहान को जन्मदिन की शुभकामनाएं पौधे भेंटकर दी।

आज CM ने स्मार्ट सिटी पार्क में मीडिया के साथ पौधारोपण किया, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई प्रजातियों के पौधे रोपे। CM चौहान ने इस अवसर पर धरती को बचाने के लिए पेड़ लगाने के इस पवित्र सामाजिक अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए मीडिया तथा अन्य सभी की सराहना की तथा धन्यवाद दिया। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि "वृक्ष हमारे मित्र हैं, वृक्ष हमारी जान,वृक्षों की रक्षा बने, पर्यावरणी शान"

सीएम ने अपने निवास पर लगाए नारियल, शमी, आंवला पौधे :

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर अपने परिवार के साथ पौधारोपण किया, मुख्यमंत्री ने वृहद पौध रोपण कार्यक्रम के तहत अपने परिवार के साथ अपने निवास पर धर्मपत्नी साधना सिंह, पुत्र कार्तिकेय तथा कुणाल ने नारियल, शमी एवं आंवले के पौधे लगाए।

पर्यावरण को बचाना और उसका संवर्धन करना हम सबका दायित्व है, पर्यावरण बचाने के लिए मैंने संकल्प लिया है, जिसके अनुसार मैं प्रतिदिन एक पौधा रोप रहा हूं, पेड़ बढ़ेंगे तो धरती बचेगी। वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसका संरक्षण करें।
सीएम शिवराज ने कहा-

सीएम ने वल्लभ भवन स्थित पार्क में लगाया फलदार खिरनी का पौधा :

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वल्लभ भवन गेट क्रमांक 1 और 2 के सामने स्थित पार्क में फलदार खिरनी का पौधा लगाया। इस दौरान मंत्रीगण व मंत्रालयीन अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। सभी के द्वारा पीपल, आम, करंज, पाकर और सप्तपर्णी के पौधों का रोपण किया गया। मुख्यमंत्री ने पौधरोपण कार्यक्रम के तहत विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम तथा मंत्री परिषद के सदस्यों के साथ विधानसभा परिसर में 6 कदंब के पौधे लगाए।

आने वाली पीढ़ियों के लिए वृक्षारोपण पृथ्वी बचाने का सबसे अहम संदेश है। यदि धरती को बचाना है तो हमें पर्यावरण बचाना पड़ेगा, पेड़ लगाने पड़ेंगे, धरती सिर्फ मनुष्य मात्र के लिए नहीं है, यह जीव जंतु और पशु पक्षियों के लिए भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

सीएम ने स्मार्ट पार्क में लगाया बरगद का पौधा :

वही सीएम ने भोपाल के स्मार्ट सिटी रोड स्थित स्मार्ट पार्क में बरगद का पौधा लगाया है। सीएम ने कहा कि बरगद की विशाल भुजाएँ गर्मी में राहत देती हैं और इसके तने की छाल में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के गुण होते हैं।यह मधुमेह के इलाज में भी सहायक है।

सीएम ने ट्वीट कर कहा कि- "स्वागत द्वार, जय जयकार को छोड़ कर हम कोई ऐसा काम करें जो जनता के काम आए और हमलोगों ने फैसला लिया है हम पेड़ लगाकर अपनी खुशियां बांटेंगे। पेड़ लगाकर खुशियां स्थाई होंगी और ये पर्यावरण बचाने का भगीरथी प्रयास होगा"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT