Makar Sankranti 2023 : मकर संक्रांति की हर ओर धूम मची हुई है, ऐसे में आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल शहर के अलग-अलग इलाकों में पतंगोत्सव के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं, जो कल रविवार तक आयोजित होते रहेंगे। पतंगोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग शामिल हुए।
मंत्री विश्वास सारंग ने उड़ाई पतंग
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर नरेला विधानसभा अंतर्गत एकतापुरी दशहरा मैदान में आयोजित 'नरेला पतंग महोत्सव' में मंत्री सारंग मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर रहवासियों को खिचड़ी और लड्डू खिलाकर मकर संक्रांति की बधाई दी एवं स्कूल के बच्चों के साथ पतंग उड़ाकर पतंग महोत्सव का आनंद लिया और कहा कि, यह पावन पर्व आपके जीवन में सुख, शांति एवं आनंद लाए। प्रेम, स्नेह, सौहार्द का नव सूर्य उदित हो। यही मंगल कामना है। इस अवसर पर भोपाल महापौर सहित वार्ड पार्षद एवं भाजपा के ऊर्जावान कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मंत्री सारंग ने आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 36, नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 37, नरेला विधानसभा अंतर्गत वॉर्ड 41, नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 44, नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 58, नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 59, नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 70, नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 71, नरेला विधानसभा अंतर्गत वॉर्ड 76 में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर रहवासियों को खिचड़ी और लड्डू खिलाकर मकर संक्रांति की बधाई दी एवं सभी रहवासियों को संबोधित किया।
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग कर लिखा- "हारे का सहारा श्री खाटू श्याम हमारा" आज नरेला विधानसभा अंतर्गत सैनी समाज शिवपार्वती मंदिर, न्यू जेल रोड करोंद से प्रारंभ हुई 'श्री खाटू श्याम मंदिर' की यात्रा में सम्मिलित होकर धर्मलाभ अर्जित किया एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों को संबोधित किया। वही, आज नरेला विधानसभा स्थित शिव मंदिर, शिव नगर कॉलोनी, करोंद में आयोजित शिवमहापुराण कथा एवं पार्थिव शिवलिंग निर्माण महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।