अब SAIL हर दिन करेगा 50 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

MP ऑक्सीजन संकट :अब SAIL हर दिन करेगा 50 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति

भोपाल, मध्यप्रदेश: अब हर दिन 50 टन ऑक्सीजन की सप्लाई SAIL के माध्यम से होगी जिसकी शुरुआत आज यानि रविवार से हो रही है।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। महामारी कोरोना का प्रकोप जहां किए जा रहे रोकथाम के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ बढ़ते संक्रमण के बीच प्रदेश में ऑक्सीजन के संकट को लेकर नई खबरें मिल रही हैं जिसमें बीते दिन राज्य सरकार ने इस संबंध में सेल (SAIL) से शनिवार को एक एमओयू किया है, जो केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की मध्यस्थता से हुआ है। जिसके तहत अब हर दिन 50 टन ऑक्सीजन की सप्लाई होगी जिसकी शुरुआत आज यानि रविवार से हो रही है।

उद्योग विभाग ने की पुष्टि

इस संबंध में, पुष्टि करते हुए उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला ने बताया कि, अब सरकार के पास हर दिन 180 टन ऑक्सीजन का स्टॉक रहेगा। अभी प्रदेश कोविड अस्पताल में भर्ती एक मरीज को 24 घंटे में औसतन 3 से 4 सिलेंडर लगते हैं। इन अनुमान के अनुसार 300 भर्ती मरीजों को कोविड अस्पताल में रोजाना 1000 सिलेंडर लगेंगे। बताते चलें कि, सरकार ने हर दिन की जरूरत से अनुसार 25 से 50% ज्यादा ऑक्सीजन स्टॉक करने का फैसला लिया है। सेल से जो ऑक्सीजन मिलेगी, वो सप्लायर्स के टैंकर्स में स्टोर की जाएगी।

सभी जिलों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की निगरानी के लिए समिति गठित

इस संबंध में, प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में ऑक्सीजन की डिमांड, सप्लाई और खपत की निगरानी करने जिला स्तर पर एक समिति बनाई है। जहां यह समिति ऑक्सीजन सप्लायर्स के प्लांट, हॉस्पिटल्स की ऑक्सीजन डिमांड एवं स्टॉक की रोजाना निगरानी करेगी। साथ ही प्रतिदिन प्रदेश स्तर पर ऑक्सीजन की निगरानी करने बनी स्टेट टास्क फोर्स को अपनी रिपोर्ट भेजेगी।

महाराष्ट्र से ऑक्सीजन की आपूर्ति रुकने से बनी थी संकट की स्थिति

इस संबंध में, आपको बताते चलें कि, चार दिन पहले महाराष्ट्र सरकार ने मप्र को ऑक्सीजन की हर दिन होने वाली 10 टन की सप्लाई रोक दी थी, जिससे प्रदेश के कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ा था। बहरहाल हालात अभी स्थिर हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT