CM शिवराज का फैसला Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

अब NRA की मेरिट से प्रदेश में मिलेगी सरकारी नौकरी, CM शिवराज का फैसला

भोपाल, मध्यप्रदेश: अब एनआरए के एग्जाम के बाद अंकों के आधार पर बनने वाली मेरिट लिस्ट से ही मप्र के युवाओं को नौकरी मिल जाएगी।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप जहां लगातार बढ़ते संक्रमण के चलते थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण के बीच प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की 1 से 8 कक्षा के छात्रों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग करते हुए बड़ा फैसला लिया है। जहां अब एनआरए के एग्जाम के बाद अंकों के आधार पर बनने वाली मेरिट लिस्ट से ही मप्र के युवाओं को नौकरी मिल जाएगी।

सीएम शिवराज ने फैसले के तहत कही ये बात

इस संबंध में, प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के शिक्षित युवाओं को प्राथमिकता में रखते हुए सरकारी नौकरी देने का पहले फैसला किया था वहां अब एक और बड़ा निर्णय ले लिया। केंद्र सरकार की ओर से एक देश-एक परीक्षा के कदम का लाभ मप्र भी लेगा। जिसके तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि केंद्र की नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (एनआरए) से चयनित होने वाले मप्र के युवाओं को कोई दूसरी प्रवेश परीक्षा नहीं देना पड़ेगी। एनआरए के एग्जाम के बाद अंकों के आधार पर बनने वाली मेरिट लिस्ट से ही मप्र के युवाओं को नौकरी मिल जाएगी। आपको बताते चलें कि, एनआरए से भर्ती करने का फैसला लेने वाला मप्र पहला राज्य है।

सीएम शिवराज ने प्रदेश के युवाओं के लिए लिया था फैसला

आपको बताते चले कि,सरकारी भर्तियों के लिये अभियान के तहत बीते दिन सीएम शिवराज ने प्रदेश के युवाओं को राहत की खबर दी थी जहां कहा था कि, अब मध्यप्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही निजी क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराये जाएंगे। जिसके साथ विद्यार्थियों को 10 वीं एवं 12 वीं की अंकसूची के आधार पर नियोजित किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT