अब एक जून से 30 जून तक खुलेंगे MP के सभी राष्ट्रीय उद्यान Social Media
मध्य प्रदेश

अब एक जून से 30 जून तक खुलेंगे MP के सभी राष्ट्रीय उद्यान, वनमंत्री का बयान

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश के सभी बंद राष्ट्रीय उद्यान एक जून से 30 जून तक के लिये खोले जाने के आदेश जारी किए हैं।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के संक्रमण मामलों की रफ्तार जहां धीमी पड़ गई है वहीं, प्रदेश में एक जून से अनलॉक करने की प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है इस बीच ही प्रदेश के सभी बंद राष्ट्रीय उद्यान एक जून से 30 जून तक के लिये खोले जाने के आदेश जारी किए हैं। इसकी जानकारी प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने दी है।

वन मंत्री शाह ने जानकारी में कही ये बात

इस संबंध में, प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि, कोरोना के चलते नेशनल पार्कों में जिन गाइडों,जिप्सी ड्राइवर आदि व्यक्तियों को रोजगार की दिक्कत महसूस की जा रही थी, उन्हें अब रोजगार मिलेगा। जिसे लेकर पर्यटन गतिविधियों को संचालित करने के दृष्टिगत भी यह निर्णय लिया गया है।

मंत्री शाह ने विभाग के अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

इस संबंध में, वन मंत्री विजय शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि, नेशनल पार्कों में गतिविधियाँ प्रारंभ होने से आमजन और वन्य प्रेमी जंगलों की शुद्ध हवा और ऑक्सीजन लेने के साथ-साथ वन्य-प्राणियों के दीदार कर सकेंगे। जिसे लेकर वन मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि वे नेशनल पार्कों में आने-जाने वाले व्यक्तियों से कोविड-19 गाइड-लाइन का पालन कराना भी सुनिश्चित करेंगे।

कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते बंद हैं राष्ट्रीय उद्यान

इस संबंध में बताते चलें कि, मार्च में बढ़ते कोरोना संक्रमण और अप्रैल में कोरोना कर्फ्यू के दौरान प्रदेश के सभी राष्ट्रीय उद्यानों को आदेश जारी कर बंद कर दिया गया था। जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना के कम प्रभाव के बाद खोलने पर निर्णय लिया गया है। आपको बताते चलें कि, मध्यप्रदेश भारत में सर्वाधिक राष्ट्रीय उद्यान वाला राज्य है। प्रदेश में कुल 11 राष्ट्रीय उद्यान हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT