निजी स्कूल द्वारा फीस में कोई रियायत नहीं Social Media
मध्य प्रदेश

MP: निजी स्कूल द्वारा फीस में कोई रियायत नहीं, अभिभावकों पर बढ़ रहा है दबाव

भोपाल, मध्यप्रदेश: निजी स्कूल द्वारा बच्चों की फीस के मामले पर कोई राहत नहीं दिख रही है इधर अभिभावकों द्वारा बच्चों से लगातार फीस वसूलने की बात सामने आ रही है।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं, संकटकाल के बीच निजी स्कूल द्वारा बच्चों की फीस के मामले पर कोई राहत नहीं दिख रही है इधर अभिभावकों द्वारा बच्चों से लगातार फीस वसूलने की बात सामने आ रही है।

स्कूल तरफ से पूरी फीस जमा करने के अभिभावकों को आ रहे संदेश

इस संबंध में बताते चलें कि, स्कूली बच्चों के अभिभावकों को संदेश भेजकर पूरी फीस भरने की हिदायत दी जा रही है। बताते चलें कि, पिछले शैक्षणिक सत्र में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निजी स्कूलों को केवल शिक्षण शुल्क लेने के नियम जारी किए थे लेकिन इस नए सत्र से इस प्रकार की कोई गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है। अभिभावकों का कहना है कि, जब बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से हो रही वहीं, कोरोना से गंभीर स्थिति होने के बावजूद फीस वसूलना न्याय संगत नहीं है।

अभिभावकों ने इस मसले पर लगाई शासन से उम्मीद

इस संबंध में, अभिभावकों को मिल रहे संदेश में नए शैक्षणिक सत्र के लिए स्कूलों ने ट्यूशन फीस समेत मैनेजमेंट और अन्य शुल्क को भी शामिल किया है। जिसे लेकर अभिभावकों ने अब तक फीस जमा नहीं की। इस मसले पर सरकार द्वारा निर्णय आने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि, कुछ दिनों पहले जारी हुए आदेश के तहत प्रदेश के सभी स्कूलों को 13 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश के साथ बंद कर दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT