शहर अनलॉक होने के बाद जारी हुई नई गाइडलाइन Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

भोपाल: शहर अनलॉक होने के बाद जारी हुई नई गाइडलाइन,कलेक्टर ने दिए निर्देश

भोपाल, मध्यप्रदेश :शहर अनलॉक होने के बाद अब प्रशासन द्वारा नई गाइडलाइन जारी हो गई है जिसके आधार पर अब संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकेगा।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां दिन प्रतिदिन बढ़ते संक्रमण के चलते थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण के दौर में शहर अनलॉक होने के बाद अब प्रशासन द्वारा नई गाइडलाइन जारी हो गई है जिसके आधार पर अब संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकेगा। वहीं नई गाइडलाइन को लेकर भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने दिशा निर्देश जारी किए हैं।

स्वतंत्रता दिवस को लेकर जारी की नई गाइडलाइन

इस संबंध में, प्रदेश की राजधानी भोपाल में संक्रमण के दौर में नई गाइडलाइन के तहत स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों पर भी कोरोना का कहर बरपा है जहां राज्य सरकार ने 15 अगस्त को लेकर निर्देश जारी किए हैं, जिसमें जिला स्तर पर झंडावंदन कोई मंत्री नहीं करेगा तो वहीं मुख्यमंत्री भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में झंडा फहरायेंगे। इसके अलावा सीएम के मध्यप्रदेश की जनता के नाम संदेश को जिला मुख्यालय में सुनाया जायेगा, जिला स्तर पर कलेक्टर झंडावंदन करेंगे वहीं स्कूली बच्चे कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जारी किए दिशा निर्देश

इस संबंध में, राजधानी भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं जिसके तहत देशभर में जिम और योग संस्थान खोलने की अनुमति दी गई है वहीं भोपाल में अभी फिलहाल जिम और योग संस्थान नहीं खुलेंगे। जिसके लिए बाद में अलग से आदेश जारी करेंगे। शनिवार और रविवार को सुबह 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक कर्फ़्यू रहेगा, वहीं रात्रि 8 बजे दुकाने बन्द होंगी। इसके साथ ही विवाह समारोह व अंतिम यात्रा में 20 लोग शामिल हो सकेंगे, होटल रेस्टोरेंट मॉल भी सोमवार से शुक्रवार तक ही खुलेंगे। एकांत पार्क, स्वर्ण जयंती पार्क, बोरवन पार्क कान्हा पार्क खुल सकेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT