हाइलाइट्स :
भोपाल स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू में नेचर कैम्प का आयोजन
वन विहार में एक अगस्त से शुरू हुआ नेचर कैम्प, 30 अगस्त तक चलेगा
विद्यार्थियों को वन, वन्य-प्राणियों और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिये लगाया कैम्प
भोपाल, मध्यप्रदेश। छात्र-छात्राओं को वन, वन्य-प्राणियों और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिये मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल शहर एवं आसपास के ग्रामों के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिये नेचर कैम्प का आयोजन किया गया है ये नेचर कैम्प वन विहार में एक माह तक चलेगा।
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू में नेचर कैम्प का आयोजन
बता दें, भोपाल स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू में एक अगस्त से नेचर कैम्प का आयोजन किया गया, स्कूली विद्यार्थियों के लिए ये कैम्प अगस्त में 30 तक रहेगा। नेचर कैम्प में रिसोर्स पर्सन के रूप में ए के खरे से नि, उप वन संरक्षक और मोहम्मद खलीक ने पक्षियों एवं वन्य-प्राणियों के बारे में छात्र-छात्राओं को रोचक जानकारी दी।
वन विहार में भ्रमण के दौरान तितली पार्क में बच्चों को विभिन्न तितलियों एवं उनके जीवन चक्र से संबंधित जानकारी दी गयी। इसके साथ ही बाड़े में रखे गये वन्य-प्राणियों का भी अवलोकन कराया गया। वन्य-प्राणियों को देख कर छात्र-छात्राएं उत्साहित हुए। वन विहार में 30 अगस्त तक प्रतिदिन विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को नेचर कैम्प में शामिल किया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें, साल 2022 में वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू भोपाल द्वारा छात्र-छात्राओं में वन, वन्य-प्राणियों एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता तथा प्रकृति संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने के लिये भोपाल शहर एवं आस-पास के ग्रामों के शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिये नेचर कैम्प लगा था, 20 दिसम्बर को हुए नेचर कैम्प में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवीन अरेरा कालोनी के 68 विद्यार्थी शामिल हुए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।