हाइलाइट्स
भोपाल के चुना भट्टी के नए थाने का हुआ उद्घाटन
गृह मंत्री मिश्रा ने चूना भट्टी के नए भवन का किया उद्घाटन
चुना भट्टी थाना कई सुविधाओं के साथ हुआ बनकर तैयार
उद्घाटन में शामिल हुए गृहमंत्री IG DIG एसपी सीएसपी विधायक
लोगों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए नए भवन में कई सुविधा मौजूद
भोपाल, मध्यप्रदेश। MP स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आज मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल के चूनाभट्टी थाने के नए भवन का उद्घाटन किया है। इस मौके पर विधायक पीसी शर्मा, विधायक, एडीजी साईं मनोहर, डीआइजी इरशाद वली, एसपी साउथ साईं कृष्णा थोटा, एएसपी रामस्नेही मिश्रा, एएसपी राजेश सिंह भदौरिया समेत पुलिस के कई अधिकारी मौजूद रहे।
नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट
एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि आज राजधानी भोपाल में चूना भट्टी थाने के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया, इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
चूना भट्टी थाना कई सुविधाओं के साथ हुआ बनकर तैयार :
बता दें कि कोलार रोड के मुख्य मार्ग पर चूना भट्टी थाना शिफ्ट हुआ है। चूना भट्टी थाना कई सुविधाओं के साथ बनकर तैयार हुआ है। लोगों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए नए भवन में कई सुविधा मौजूद है। मिली जानकारी के मुताबिक नए भवन में थाना प्रभारी कक्ष, महिला एवं पुरुष लॉकअप, मालखाना, रिकार्ड कक्ष, एचसीएम कक्ष, ड्यूटी ऑफिसर कक्ष, विश्राम कक्ष और टॉयलेट सहित, आरमोरी कक्ष, एक सब इंस्पेक्टर कक्ष, जांच अधिकारी कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, रिपोर्टिंग कक्ष, विसरा कक्ष, महिला, पुरुष टॉयलेट्स और रिसेप्शन कागज बनाया गया है।
सोमवार से ही चूनाभट्टी थाने के नए भवन का संचालन शुरू हो गया है, यह पुलिस कर्मियों को जांचकर्ता के लिए अलग से कमरे हैं। पुलिस कर्मियों के रूकने के बैरक बनी हुई है।एसपी साई कृष्णा थोटा
आपको बताते चलें कि बीते गुरुवार को टीला जमालपुरा थाने का तीन मंजिला नवीन भवन बनकर तैयार हुआ था, इस भवन का भी नरोत्तम मिश्रा उद्घाटन किया गया था। बता दें, लोकार्पित किये गये टीलाजमालपुरा थाने का नवीन भवन एक करोड़ 73 लाख 18 हजार रूपये की लागत से निर्मित किया। थाना भवन में थाना प्रभारी कक्ष, डयूटी ऑफिसर कक्ष सहित अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।