भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का प्रकोप जहां तेजी से बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण प्रभाव के चलते कई परीक्षाओं पर ग्रहण लग रहा है इस बीच ही मप्र लोक सेवा आयोग ( पीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा के बाद अब राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा भी स्थगित कर दी है।
आगामी 18 अप्रैल को प्रस्तावित थी परीक्षा
इस संबंध में बताते चलें कि, एमपीपीएससी द्वारा यह परीक्षा आगामी 18 अप्रैल को होने वाली थी लेकिन बढ़ते संक्रमण की वजह से अब आगामी नई तारीख तक टल गई है। बताया जा रहा है कि,परीक्षा के आयोजन को लेकर पीएससी तैयारी के साथ परीक्षा केंद्रों की घोषणा भी हो गई थी। अब स्थिति सामान्य होने पर नई तारीख घोषित की जाएगी।
इससे पहले एमपीपीएससी की परीक्षा हुई थी स्थगित
इस संबंध में बताते चलें कि, इससे पहले ही कोरोना के बढ़ते प्रभाव की वजह से मध्य प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की तरफ से 11 अप्रैल को आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 को स्थगित कर दी गई थी। जिसे 20 जून को कराने को लेकर प्रस्तावित की गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।