भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई स्थगित कर दी गई, बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा में आज पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल बोरा, भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद कैलाश सारंग, रामविलास पासवान, जसवंत सिंह, तरुण गोगोई और बूटा सिंह और अन्य दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उनके सम्मान में सदन की कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
मिली जानकारी के मुताबिक सदन की कार्रवाई प्रारंभ होते ही अध्यक्ष गिरीश गौतम ने दिवंगत नेताओं के निधन का उल्लेख करते हुए सदन की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की, सदन में पूर्व सदस्य लोकेंद्र सिंह, गोवर्धन उपाध्याय, श्याम होलानी, बद्रीनारायण अग्रवाल, कैलाश नारायण शर्मा, विनोद कुमार डागा, कल्याण सिंह ठाकुर, महेंद्र बहादुर सिंह, चनेशराम राठिया, रानी शशिप्रभा, डॉ राजेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी, डॉ भानुप्रताप गुप्ता, हीरा सिंह मरकाम, लुइस बेक, ठाकुर देवप्रसाद आर्य और पूरनलाल जांगड़े को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री माधव सिंह सोलंकी, कैप्टन सतीश शर्मा और कमल तथा पूर्व केंद्रीय उप मंत्री रामलाल साही, उत्तराखंडव के चामोली जिले मे ग्लेशियर टूटने से आयी बाढ़ के कारण मृत्यु को प्राप्त हुए नागरिकों और सीधी जिले के शारदापाटन गांव में नहर में बस गिरने के कारण मृत यात्रियों के निधन उल्लेख के साथ उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी, अध्यक्ष ने कहा कि वे सदन की ओर से सभी दिवंगतों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
इसके अलावा सदन के नेता एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विपक्ष के नेता कमलनाथ ने भी दिवंगत नेताओं के सामाजिक एवं राजनैतिक जीवन में योगदान का जिक्र करते हुए उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए, कमलनाथ ने कहा कि दिल्ली में आंदोलन के बीच मृत्यु को प्राप्त होने वाले किसानों के प्रति भी श्रद्धांजलि अर्पित की जाना चाहिए।
मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मोतीलाल वोरा और स्व. कैलाश नारायण सारंग जी को श्रद्धांजलि दी, मोतीलाल जी पर पूरा देश गर्व करता है। वह प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और जीवन की अंतिम सांस तक उनमें कार्य करने का अभूतपूर्व जोश था।सीएम शिवराज ने कहा-
अब कल सुबह 11 बजे शुरू होगी कार्रवाई :
बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश होने थे लेकिन मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन स्थगित होने से यह कार्रवाई टल गई, अब कल सुबह 11 बजे शुरू कार्रवाई होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।