भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना संकट जहां गहराया हुआ है वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक जगत में उथल-पुथल का दौर लगातार जारी है इस बीच ही राजधानी भोपाल की भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर से जुड़ी खबर सामने आयी है जहां उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है साथ ही भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं को लेकर भी अभद्र भाषा में टिप्पणी की गई है। इस संबंध में सांसद ने भोपाल के कमला नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
सांसद प्रज्ञा ने मामले में दिया जवाब
इस संबंध में, भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि,अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर दिए गए बयान के बाद धमकी मिली है। जब इस तरह के लोग सामने आएंगे तो उनसे उसी तरह निपटा जाएगा। ऐसे विधर्मी लोगों से अच्छी तरह से निपटा जाएगा। वो राष्ट्रभक्त हैं और देश पर कुर्बान होने के लिए तैयार हैं। लेकिन जिसने भी धमकी दी है, अगर वह सामने आ जाए तो उसे भी समझ में आ जाएगा कि उसकी असली औकात क्या है। फिलहाल मामले में पुलिस की साइबर सेल द्वारा दर्ज शिकायत को लेकर मोबाइल नंबर के आधार पर जांच शुरू हो गई है।
राफेल समेत राम मंदिर को लेकर दिया बयान
इस संबंध में, राफेल को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर जवाबी पलटवार करते हुए कहा कि, ऐसे लोग जो दुश्मन देश की भाषा बोलते हैं, उन्हें राष्ट्र भक्त तो नहीं कहा जा सकता, वह राष्ट्र विरोधी हैं। राफेल-राफेल करके राहुल गांधी ने अपना सत्यानाश करवा लिया। राफेल आएगा और देश की रक्षा मजबूत होगी। साथ ही कहा कि, कोरोना को खत्म करने के लिए 25 जुलाई से 5 अगस्त तक हर दिन शाम 7 बजे 5 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपील भी लोगों से की थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।