फर्जीवाड़ा करने वाला ठग गिरोह पुलिस के शिकंजे में Social Media
मध्य प्रदेश

फर्जीवाड़ा करने वाला ठग गिरोह पुलिस के शिकंजे में

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश में धोखाधड़ी के मामलों पर कड़ी कार्रवाई होने के बाद भी हो रही है वृद्धि, ऐसा ही एक मामला आया सामने ।

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। अपराध के बढ़ते ग्राफ को खत्म करने और आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई होने के बाद भी मामले आ रहे हैं सामने, इसके चलते ही मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस की टीम ने फर्जी लोन लेने के नाम पर धोख़ाधड़ी करने वाली गैंग के आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें 3 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, वहीं एक अन्य आरोपी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।

क्या है पूरा मामला :

एमपी नगर थाना पुलिस के मुताबिक, सेंट्रम कंपनी है जो हाउसिंग फाइनेंस का काम करती है और माइक्रो फाइनेंस का काम भी करती है इस कंपनी के हेड शिकायतकर्ता दिग्विजय सिंह शिकायत करने आए थे कि, उनके यहां से एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के नाम पर 20 लाख रू के लोन के लिए आवेदन दिया था और किसी ल्यूपिन कंपनी में काम करने की बात कही थी, जब लोन की प्रक्रिया में दस्तावेजों का सत्यापन किया गया तो दस्तावेज फर्जी पाए गए और आरोपी द्वारा दी गई सभी जानकारी गलत निकलीं।

मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार :

मामले पर थाना पुलिस ने शिकायकर्ता की शिकायत पर आरोपियों पर धारा 420, 68 के तहत धोख़ाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की और 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें एक महिला भी शामिल है, इनके अलावा एक अन्य आरोपी फरार है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले पर पूरी जांच की जा रही है। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि, एक आरोपी पर वर्ष 2012 में किसी मामले में रायसेन के नूरगंज में अपराध दर्ज था जिसमें उसे आजीवन कारावास की सजा मिली थी, लेकिन उच्च न्यायालय के फैसले के बाद से जमानत पर बाहर था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT