MP में मि़डिल स्कूल खोलने को लेकर कोई फैसला नहीं Social Media
मध्य प्रदेश

MP में मिडिल स्कूल खोलने को लेकर कोई फैसला नहीं, शिक्षा मंत्री का बयान

भोपाल, मध्यप्रदेश: अब तक मिडिल स्कूल खोलने को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कोई फैसला नहीं लिया गया है, कई राज्यों में खुल चुके हैं स्कूल।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले जहां थमने के बाद विकास की धीमी रफ्तार तेज होने लगी है जिसमें सुरक्षा के साथ सभी संस्थान खुलने लगे हैं वहीं अब तक मिडिल स्कूल खोलने को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कोई फैसला नहीं लिया गया है। वहीं संक्रमण के मामले कम होने के साथ कई राज्यों में मिडिल स्कूल खुल गए हैं।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने दिया ये बयान

इस संबंध में, प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने प्राइमरी और मि़डिल स्कूल खोलने को लेकर कहा कि, राज्य में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने छोटे बच्चों के स्कूल खोले जाने पर सहमति नहीं दी है। इसे लेकर फिलहाल विभाग किसी प्रकार का कोई फैसला नहीं ले सकता है। यह बच्चों की सुरक्षा से जुड़ा संवदेनशील विषय है। जैसे ही स्वास्थ्य विभाग से इसे लेकर कोई अनुमति मिलेगी हम प्रभावी रूप से मिडिल और प्राइमरी स्कूल खोलने को लेकर विचार करेंगे।

सीएम शिवराज ने लिया था निर्णय

इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते 5 दिसंबर को बैठक के दौरान निर्णय लेते हुए कहा था कि, कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाएं 31 मार्च तक बंद रहेंगी। वहीं मौजूदा स्थिति में कोरोना के मामले कम होने के बाद भी अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। बताते चलें कि, आंध्र प्रदेश और पंजाब में कुछ शर्तों के साथ प्राइमरी (1 से 5वीं) की कक्षाएं नियमित लगना शुरू कर दी गई हैं तो वहीं दिल्ली में इस संबंध में विचार किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT