भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना के मामलों में गिरावट आने लगी है तो वहीं दूसरी तरफ किसी न किसी मुद्दे पर राजनैतिक जगत में बवाल मचा रहता है इस बीच ही प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान कई मुद्दों को लेकर सामने आया है।
सीएम शिवराज की घोषणा को लेकर कही बात
इस संबंध में, प्रदेश मंत्री विश्वास सारंग ने सीएम शिवराज की घोषणा को कोरोना से मृत्य लोगों के परिवार जनों को 1लाख की राशि दिए जाने को लेकर कहा कि, सरकार ने हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं बनाई हैं, जिसके घर में कोरोना से मृत्यु हुई है उसके लिए एक बड़ी क्षति होती है, इसलिए प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि परिवारों को एक लाख रुपए दिए जाएंगे।
मध्यप्रदेश में 18+ वालों के वैक्सीनेशन सेंटर में इजाफा करने को लेकर बोले मंत्री
इस संबंध में, मंत्री सारंग ने 18+ वालों के वैक्सीनेशन सेंटर में वृद्धि को लेकर बयान में कहा कि, 18 प्लस वालों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगे इसके लिए हम लगातार सेंटर की संख्या में इजाफा कर रहे हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ के हनी ट्रैप को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मुझे कमलनाथ जी के इस बयान से आश्चर्य होता है, इस बयान का मतलब है कि 15 महीने तक जो उन्होंने सरकार चलाएं उसका आधार ब्लैक मेलिंग था।
लॉकडाउन विड्रोल को लेकर बोले मंत्री सारंग
इस संबंध में, मंत्री सारंग ने लॉकडाउन विड्रोल को लेकर कहा कि, लॉकडॉउन विड्रोल का फैसला राज्य सरकार के द्वारा नहीं किया जाएगा, जिला स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी इसका फैसला करेगी। ब्लैक फंगस को लेकर कहा कि, हमारी सरकार ब्लैक फंगस को लेकर पूरी मुस्तैदी से खड़ी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।