भोपाल, मध्य प्रदेश। एमपी की राजधानी भोपाल में स्थित मिंटो हॉल का नाम बदलेगा। शुक्रवार को बीजेपी कार्यसमिति की हुई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका नाम कुशाभाऊ ठाकरे हॉल करने की घोषणा की। हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के बाद से ही मिंटो हॉल का नाम बदलने की मांग जोर पकड़ रही थी। वही मिंटो हॉल के नाम परिवर्तन को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई।
भोपाल में स्थित मिंटो हॉल के नाम परिवर्तन को लेकर कांग्रेस की आपत्ति पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर कहा कि ग़ुलामी का प्रतीक था मिंटो हॉल का नाम। जिन लोगों ने देश को लूटा कांग्रेस उनका साथ देगी। जब उनका नाम बदला जाएगा तो कांग्रेस के पेट में दर्द होना स्वाभाविक है। यह स्वागत योग्य निर्णय है, इसके लिए मैं मुख्यमंत्री शिवराज को धन्यवाद देता हूँ।
जनजातीय बंधुओं को सम्मान दिलाने के लिये प्रयासरत MP सरकार- सारंग
आगे मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बयान देते हुए कहा कि जनजातीय बंधुओं को सम्मान दिलाने के लिये प्रयासरत मध्यप्रदेश सरकार। बता दें कि जननायक टंट्या भील की पुण्यतिथि पर चार दिसंबर को इंदौर जिले के पातालपानी में MP सरकार बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। सरकार यह कार्यक्रम जनजातीय समाज के सम्मान में आयोजित कर रही है। जिसमें टंट्या मामा को याद किया जाएगा।
नए वैरिएंट को लेकर मंत्री सारंग का बयान-
कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग शिक्षा मंत्री सारंग का बयान भी सामने आया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग शिक्षा मंत्री सारंग ने कहा कि प्रदेश सरकार हर स्थिति पर नजर रखे हुई है। हर तरह से जांच की जा रही है। प्रदेश में नए वैरिएंट को लेकर अभी किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है। इसके साथ ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने जनता से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।