अनलॉक प्रक्रिया के लिए आयोजित मंत्री समूह की बैठक शामिल हुए मंत्री मिश्रा Social Media
मध्य प्रदेश

अनलॉक प्रक्रिया के लिए आयोजित मंत्री समूह की बैठक, शामिल हुए मंत्री मिश्रा

भोपाल, मध्यप्रदेश: मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्री समूह की बैठक आयोजित की गई जिसमें मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत अन्य मंत्रीगण शामिल रहे।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकट की दूसरी लहर के संक्रमण मामलों से जहां अब राहत मिलने लगी है वहीं दूसरी तरफ सरकार और मंत्रियों द्वारा व्यवस्था और नई गाइडलाइन जारी की जा रही है इस बीच ही आज गुरुवार मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्री समूह की बैठक आयोजित की गई जिसमें मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत अन्य मंत्रीगण शामिल रहे।

प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया को लेकर आयोजित की गई बैठक

इस संबंध में बताते चलें कि, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण और इलाज के संबंध में अपेक्षित जनजागरूकता के लिए मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित हुई जिसमें चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग , ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर , पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर समेत स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार और उच्च अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि, प्रदेश में जनता कर्फ्यू के बाद 1 जून से प्रस्तावित अनलॉक प्रक्रिया के लिए मंत्री समूह की बैठक गाइड लाइन तय की गई है। इस पर अंतिम निर्णय 31 मई को होने वाली बैठक में लिया जाएगा।

मंत्री समूह की बैठक में इन विषयों को लेकर हुई चर्चा

इस संबंध में, 1 जून से धीरे-धीरे अनलॉक के लिए मंत्री समूह की बैठक में इन विषयों को लेकर चर्चा की गई है।

  • 50% सरकारी कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति पर सहमति

  • राजनीतिक और धार्मिक गैदरिंग बंद रहेंगी। एक समय में पुजारी की अतिरिक्त दो अन्य श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।

  • मॉल, टॉकीज बंद होंगे।

  • निर्माण कार्य और सर्विस प्रोवाइडर संबंधी गतिविधियां चालू रखने पर सहमति।

  • हवाई यात्रा शुरू रहेंगी।

  • पंजीयन और एग्रीकल्चर कार्यालय खुलेंगे।

  • शादी समारोह में दोनों पक्षों से 20-20 संख्या रहेगी। मृत्यु भोज में 20 की संख्या रहेंगी। दाह संस्कार में 20 लोग रहेंगे।

पूर्व सीएम नाथ को लेकर मंत्री मिश्रा का बयान

इस संबंध में मंत्री मिश्रा ने कहा कि, प्रदेश में विपक्ष के नेता के रूप में जी सिर्फ सोशल मीडिया और प्रेस में सरकार की आलोचना करने तक सीमित हैं। उन्हें मानवता पर संकट के समय में जनता के बीच जाकर उनका दुख-दर्द भी बांटना चाहिए।

कोरोना की स्थिति और कोरोना टीकाकरण को लेकर मंत्री मिश्रा ने दी जानकारी

इस संबंध में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि, सरकार के प्रयासों और जनसहयोग से कोरोना की संक्रमण दर तेजी से नियंत्रण में आ रही है। पिछले 24 घंटे में नए केस 1,977 आए हैं और 6,845 लोग ठीक हुए हैं। कोरोना की पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 2.84%और रिकवरी रेट 94% हो गई है। अब सिर्फ 5 जिले ही ऐसे हैं जहां मरीजों की संख्या 50 से ज्यादा है। प्रदेश में पिछले 1 महीने में 1 करोड़ से अधिक लोगों का रिकॉर्ड टीकाकरण किया गया है। टीके का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने और वेस्टेज रोकने के लिए 18+ के टीकाकरण की प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है। विपक्ष द्वारा टीके के बारे में फैलाया गया भ्रम अब लोगों के मन से दूर हो रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT