पुलिस भर्ती को लेकर कमलनाथ के बयान पर मंत्री मिश्रा का तंज Social Media
मध्य प्रदेश

पुलिस भर्ती को लेकर कमलनाथ के बयान पर मंत्री मिश्रा का तंज, कही ये बात

भोपाल, मध्यप्रदेश: पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान पर प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए बयान दिया है।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी का संकट जहां थमने लगा है वही संक्रमण के कम प्रभाव के साथ हाल ही में 4 हजार पदों पर पुलिस भर्ती की अधिसूचना जारी करने पर दिए पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान पर प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए बयान दिया है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने बयान देते हुए कही थी ये बात

इस संबंध में, पूर्व सीएम कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा कि, हमने फरवरी 2020 में ही पुलिस विभाग में बंपर भर्ती की तैयारी कर ली थी, लेकिन हमारी सरकार गिरा दी गई। अगले माह हमारी सरकार बनते ही पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में भर्ती कर युवाओं को उज्जवल भविष्य दिया जायेगा।

नाथ के बयान पर किया मंत्री मिश्रा ने पलटवार

इस संबंध में, नाथ के बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री मिश्रा ने कहा कि, कमलनाथ जी! आपको रोजगार के मुद्दे पर बोलने का कोई हक नहीं। आपकी सरकार पुलिस भर्ती के लिए इतनी चिंतित थी तो 15 महीने में भी परीक्षा कार्यक्रम क्यों नहीं तय कर पाए। भाजपा सरकार ने 07 महीने में ही परीक्षा की तारीख घोषित कर दी लेकिन आप तो आइफा के आयोजन की तारीख तय करने में व्यस्त थे।

हाल ही में पीईबी ने जारी किया कार्यक्रम

इस संबंध में बताते चलें कि, प्रदेश के प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने भर्ती का कार्यक्रम जारी किया है जिसमें पीईबी द्वारा जारी सूचना के अनुसार आरक्षक संवर्ग की भर्ती प्रक्रिया चुनाव बाद 25 नवंबर से प्रारंभ होगी। ऑनलाईन आवेदन पत्र 24 दिसंबर से प्राप्त किए जाएंगे। आनलाईन आवेदन पत्र भरे जाने की अंतिम दिन 7 जनवरी, 2021 रखी गई है। आवेदन पत्र 12 जनवरी, 2021 तक संशोधन किए जा सकेंगे। आरक्षक संवर्ग की परीक्षा 6 मार्च, 2021 से प्रारंभ होगी। बताते चलें कि, पदों एवं आयु संबंधी विस्तृत जानकारी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर उपलब्ध है। आरक्षक संवर्ग के लगभग 4 हजार पदों पर भर्ती होना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT