मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया का ऐलान Social Media
मध्य प्रदेश

मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया का ऐलान, बदलेंगे सामुदायिक भवनों के नाम

भोपाल, मध्यप्रदेश: ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बड़ा फैसला लिया है जहां प्रदेश में नवनिर्मित पंचायत और सामुदायिक भवनों के नाम बदले जाएंगे।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहां धीरे-धीरे टलता जा रहा है वहीं संकटकाल के बीच साल के अंत में कई योजनाओं को लेकर सरकार के विभागों द्वारा नई व्यवस्था बनाई जा रही है इस बीच ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बैठक में बड़ा फैसला लिया है जहां प्रदेश में नवनिर्मित पंचायत भवनों का नाम स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के नाम से और सामुदायिक भवनों का नाम स्व. राजमाता सिंधिया के नाम से रखा जाएगा।

विभागीय बैठक में लिया गया ये फैसला

इस संबंध में, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने विभाग के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की। जिस दौरान पंचायत और सामुदायिक भवनों के नाम बदलने के अलावा आगे कहा कि, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक तरीके से हो, किसी भी प्रकार भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

मंत्री ने ग्रामीण आजीविका मिशन को लेकर कही बात

इस संबंध में, बैठक के दौरान कहा कि, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ऐसा पोर्टल बनाए जिसमें स्व-सहायता समूह अपने उत्पादकों की ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकें। इसके अलावा मनरेगा अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों की विस्तार पूर्ण समीक्षा की गई। साथ ही मंत्री ने कहा कि मनरेगा के अधिकारी प्रतिदिन 4-5 हितग्राहियों से बात करें। मनरेगा के तालाबों का स्पाट वेरिफिकेशन करें। वृक्षारोपण के लिए पहाड़ियों को चिन्हित किया जावे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT