आज फिर गरज चमक के साथ बरसेंगे मेघा Deepika Pal- RE
मध्य प्रदेश

MP मौसम: आज फिर गरज चमक के साथ बरसेंगे मेघा, विभाग ने चेतावनी की जारी

भोपाल, मध्यप्रदेश: बीते दिन के बाद आज शुक्रवार को भी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जताई जा रही है।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक तरफ कोरोना का संकट जारी है तो वही बेमौसम बारिश ने प्रदेश के कई जिलों को तर- बतर कर दिया है। वहीं बीते दिन गुरूवार को गरज चमक के साथ हुई बारिश के बाद अब आज शुक्रवार को भी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जताई जा रही है।

मौसम विभाग ने जारी किए पूर्वानुमान

इस संबंध में, प्रदेश के मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा ने बताया कि, आज शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत ग्वालियर, रीवा, सागर, होशंगाबाद संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इसके साथ ही ओले और बिजली भी गिरने का अनुमान है। इसके साथ ही शुक्रवार देर रात से मौसम साफ होने की संभावना बनी हुई है। बताया जा रहा है कि, पूर्वी राजस्थान में सिस्टम बनना और मराठवाड़ा के पास बने ऊपरी हवा के चक्रवात की वजह से बारिश हो रही है जिसके ऐसे ही बने रहने के आसार है।

भोपाल समेत कई संभाग के हिस्सों में बारिश हुई दर्ज

इस संबंध में बीते दिन हुई बारिश के आंकड़ों को लेकर विभाग ने बताया कि, पिछले 24 घंटे में भोपाल समेत कई संभाग के हिस्सों के बारिश दर्ज की गई। इसमें भोपाल में 10.0 एमएम, मलाजखंड में 0.4 एमएम, सागर 7.8 एमएम, रायसेन 9.8 एमएम, दमोह 5.0 एमएम, होशंगाबाद 0.2 एमएम, पचमढ़ी 5.8 एमएम, बैतूल 3.0 एमएम, छिदवाड़ा 1.0 एममए, गुना 3.8 एममए बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा कई जिलों में केवल बूंदाबांदी के हालात बने रहे है। वहीं तापमान की बात करें तो गुरुवार को अधिकतम तापमान खंडवा में 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT