अध्यक्ष शोभा ओझा समेत सदस्यों को पद से हटाया Social Media
मध्य प्रदेश

एक्शन मोड में बीजेपी सरकार, शोभा ओझा समेत सदस्यों को पद से हटाया

मध्यप्रदेश की राजधानी में जहां कोरोना के खतरे को लेकर सख्त व्यस्था बनी है वहीं बीजेपी सरकार द्वारा शुरू हुआ कार्यवाहियों का दौर।

Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी में बीते दिनों से जारी रहे सियासी संग्राम के अंत के साथ प्रदेश में बीजेपी ने बहुमत साबित कर सरकार बनाई गई है, जिसके साथ अब नवोदित शिवराज सरकार द्वारा कार्यावहन शुरू कर दिया गया है। इस बीच ही वर्तमान सरकार ने जहां पूर्व सरकार द्वारा की गई नियुक्तियों को निरस्त किया है वहीं हाल ही में राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष के तौर पर शोभा ओझा समेत अन्य सदस्यों को हटाने की कार्रवाई की, पूर्व सरकार ने की थी नियुक्ति।

अध्यक्ष शोभा ओझा समेत सदस्यों को हटाया

इस सम्बन्ध में, जहां एक ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना को प्राथमिकता मानते हुए सख्त कार्य किए जा रहे हैं वहीं अन्य मामलों में भी शिवराज सरकार ने कार्य करना शुरू कर दिया है, जिसमें पूर्व की कमलनाथ सरकार के कार्यकाल के दौरान राज्य के महिला आयोग के अध्यक्ष के तौर पर शोभा ओझा समेत सदस्यों की नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव के साथ निरस्त कर पद से हटाया गया।

निरस्त करने के आदेश जारी किए

पूर्व सरकार ने की थी नियुक्ति

इस सम्बन्ध में, पूर्व की कमलनाथ सरकार के कार्यकाल के दौरान और सियासी घमासान के बीच पूर्व सरकार द्वारा दो महत्वपूर्ण फैसले लिए गए थे जिसमें आईएएस एम. गोपाल रेड्डी को प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है और कांग्रेस की प्रदेश मीडिया प्रभारी शोभा ओझा को राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया था , इसके अलावा कई अफसरों के तबादले भी किए गए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT