भोपाल, मध्यप्रदेश। विश्व पेंशनर्स दिवस पर प्रदेश भर के रिटायर्ड कर्मचारियों का राजधानी में जमावाड़ा हो रहा है। यहां नीलम पार्क में सभा का आयोजन कर पेंशनर्स अपनी-अपनी बात रखेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। रिटायर्ड पुलिस से लेकर इंजीनियर, रेंजर अन्य संवर्गों के निवृत्त कर्मचारी यहां पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
पेंशनर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष गणेशदत्त जोशी, जिलाध्यक्ष आमोद विश्वकर्मा एवं आरडी माथुर ने बताया कि हर जिले से रिटायर्ड सेवक यहां आएंगे। उन्होंने बताया कि भोपाल जिले के सभी पेंशनर शनिवार 17 दिसंबर 2022 को पेंशनर्स दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे । कार्यक्रम का आयोजन दिन में 12 बजे से 3 बजे तक नीलम पार्क में रखा गया है। वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष गणेश दत्त जोशी ने बताया कि श्री डीएस नकारा द्वारा प्रस्तुत प्रकरण में उच्चतम न्यायालय ने 17 दिसंबर 1982 को पेंशनर्स हित में ऐतिहासिक निर्णय लिया था। डीएस नकारा के योगदान की स्मृति में महान फैसले का दिन यानी 17 दिसंबर को प्रतिवर्ष पेंशनर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है।भोपाल जिला शाखा अध्यक्ष आमोद सक्सेना का कहना है कि पेंशनर्स दिवस के आयोजन में विद्युत हित रक्षक संघ, स्टेट पुलिस सर्विस पेंशनर्स वेलफेयर सोसाइटी, मध्य प्रदेश रिटायर्ड रेंजर्स वेलफेयर सोसाइटी, मध्य प्रदेश राजपत्रित पेंशनर्स संघ, मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर पेंशनर्स संघ, मप्र प्राध्यापक पेंशनर संघ, पुलिस पेंशनर संघ मध्यप्रदेश, माध्यमिक शिक्षा मंडल पेंशनर्स कर्मचारी संघ आदि संगठन शामिल होंगे एवं पेंशनर्स की 11 सूत्रीय मांगों के संबंध में आगामी रणनीति पर विचार किया जाएगा।
कर्मचारियों का मोर्चा आंदोलन पर :
अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समिति ने आंदोलन करने का निर्णय ले लिया है। मोर्चा के प्रांतीय प्रवक्ता सुभाष शर्मा ने बताया कि 6 जनवरी को सीएम के नाम कलेक्टरों को ज्ञापन दिया जाएगा। जबकि 20 जनवरी को संभागीय मुख्यालयों पर धरना देंगे। 29 जनवरी को पूरा प्रदेश बंद किया जाएगा। इसके बाद भी मांग नहीं मानी गई तो कलमबंद हड़ताल होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।