MP के नए राज्यपाल को लेकर खबर वायरल Social Media
मध्य प्रदेश

MP के नए राज्यपाल को लेकर खबर वायरल,लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने किया खंडन

भोपाल, मध्यप्रदेश: उत्तरप्रदेश के पूर्व भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी को राज्यपाल बनाने की खबरें थीं जिस पर वाजपेयी ने खुद इस खबर का सिरे से खंडन किया है।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक गलियारे में संक्रमण के बीच किसी ना किसी मुद्दे पर भूचाल मचा ही रहता है इसके चलते ही बीते दिन शनिवार को मध्यप्रदेश के नए राज्यपाल को लेकर खबर वायरल हुई थी जिसमें उत्तरप्रदेश के पूर्व भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी को राज्यपाल बनाने की खबरेॆ थीं जिस पर वाजपेई ने खुद इस खबर का सिरे से खंडन किया है।

सोशल मीडिया पर नए राज्यपाल को लेकर हुई खबर वायरल

इस संबंध में, प्रदेश के राज्यपाल रहे लालजी टंडन के निधन के बाद जहां प्रदेश को नए राज्यपाल की नियुक्ति का इंतजार है दूसरी तरफ सोशल मीडिया की कई पोस्ट में उत्तर प्रदेश के पूर्व भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी को राज्यपाल बनाने की खबरे वायरल हो रही थी जिसे लेकर कई मीडिया हाउस ने भी इस खबर को छाप दिया था। जिसके बाद खुद खंडन करते हुए लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट डालते हुए लिखा कि, सोशल मीडिया पर चल रहे समाचारों का संज्ञान ना लेे।

लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने किया खंडन

सोशल साइटों पर शुरु हो गया था शुभकामनाओं का दौर

इस संबंध में, बाजपेयी को उनके समर्थकों द्वारा सोशल साइटों पर शुभकामना देने का दौर शुरु हो गया। तो वहीं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रदेश सरकार में मंत्री बिसाहू लाल साहू ने भी बधाई संदेश पोस्ट कर दिए। बता दे की, लक्ष्मीकांत वाजपेयी भाजपा के दिग्गज नेता हैं और उत्तरप्रदेश के मेरठ शहर से विधायक भी रह चुके हैं। इसके अलावा लक्ष्मीकांत वाजपेयी उत्तरप्रदेश में दुग्ध विकास राज्यमंत्री भी रह चुके हैं। वे उत्तरप्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं और काफी लंबे समय से राजनीतिक रूप से संन्यास काट रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT