राज एक्सप्रेस। देशभर में जहां कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है, वहीं कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में आपराधिक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं, इधर लगातार आत्महत्या करने के मामलों में वृद्धि हो रही है ताजा मामला राजधानी से सामने आया है जिसमें लॉक डाउन के बीच अवैध बिक्री करने पर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी भोपाल के थाना चूनाभट्टी पुलिस द्वारा आज दोपहर रविवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी राधा वल्लभ अग्रवाल निवासी विदिशा को अपनी कार से राजश्री गुटखा पाउच अवैध रूप से बेचते हुए पकड़ा गया है, जिसके पास से काफी मात्रा में राजश्री के पैकेट व जर्दा कीमती करीब 95 हजार रुपये का मशरूका बरामद किया गया है।
आपको बता दें कि, आरोपी मूलतः विदिशा का रहने वाला है जिसने पत्नी के बंसल हॉस्पिटल में ईलाज के नाम पर विदिशा से पास बनवाया था, जो भोपाल में पास का दुरुपयोग कर अवैध रूप से गुटखा बेचते हुए पकड़ा गया है। फिलहाल इस सम्बन्ध में उक्त आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है,जिसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।