हाइलाइट्स:
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से वार्ता की।
नरोत्तम मिश्रा ने पीसीसी कमलनाथ पर हमला बोला।
गृहमंत्री नरोत्तम ने कांग्रेस द्वारा निकली जा रही आदिवासी सम्मान यात्रा पर भी निशाना साधा।
Home Minister Narottam Mishra: भोपाल, मध्यप्रदेश। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को मीडिया से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने विधानसभा का मानसून सत्र जल्द खत्म हो जाने, इंदौर में बच्चे के धर्मांतरण, और वंदे भारत ट्रेन में बीना स्टेशन के पास बैट्री बॉक्स में आग लगने की घटना पर मीडिया से वार्ता की। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीसीसी कमलनाथ पर हमला बोला और साथ ही साथ कांग्रेस द्वारा निकली जा रही आदिवासी सम्मान यात्रा पर भी निशाना साधा।
आदिवासी सम्मान यात्रा पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा-
मध्यप्रदेश में कांग्रेस द्वारा आदिवासी सम्मान यात्रा निकाली जा रही है इस पर सवाल पूछने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, 'इन्होने कभी आदिवासियों का सम्मान नहीं किया। मध्यप्रदेश के आदिवासी भाई-बहन कांग्रेस की आदिवासी विरोधी मानसिकता को अच्छी तरह जानते और समझते हैं। आदिवासी भाई-बहन स्वयं इसका जवाब देंगे।'
विधानसभा के मानसून सत्र के 2 दिन में समाप्त हो जाने पर गृह मंत्री ने कहा कि, 'कमलनाथ जी के दुबई दौरे के कारण कांग्रेस ने विधानसभा के मानसून सत्र को हंगामे की भेंट चढ़ा दिया। 5 दिन चलना था सत्र लेकिन इनकी दुबई टिकट हो गई तो विधानसभा ही नहीं चलने दी। जनहित के विषय ही नहीं उठने दिए। विधानसभा से ज्यादा इन्हे अपने बिज़नेस की चिंता है। मैं इसको सही नहीं मानता हूँ।'
वंदे भारत ट्रेन में आग लगने की घटना पर गृह मंत्री ने कहा कि, 'मैंने डीआरएम से बात की है। वंदे भारत ट्रेन में बीना स्टेशन के पास बैट्री बॉक्स में आग लगने की घटना में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। ट्रेन में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। इसकी और जांच की रही है।'
बच्चे के धर्मांतरण और नेमावर में टीआई की शहादत पर भी बोले गृहमंत्री
इंदौर में बच्चे के धर्मांतरण और नेमावर में टीआई की शहादत पर भी सवाल किये गए। इसके जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि, 'मामला (धर्मांतरण) संज्ञान में आया है। इंदौर में मासूम बच्चे के धर्मांतरण के मामले में जांच करके आरोपी इलियाज को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रदेश में इस तरह की मानसिकता को कुचल दिया जाएगा। नेमावर में टीआई राजाराम वास्कले जी की शहादत को नमन करता हूं। उनका परिवार हमारा अपना परिवार है। माननीय मुख्यमंत्री ने वास्कले जी के परिवार को 1 करोड रुपए की सम्मान निधि और हरसंभव मदद देने का निर्णय किया है।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।