भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के कई जिलों से लगातार हादसे की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हिट एंड रन (Hit And Run) का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक जहांगीराबाद क्षेत्र में लगभग 2 लोगों को टक्कर मारते हुए बाग दिलकुशा ऐशबाग क्षेत्र में एक कार पकड़ाई है।
भोपाल में हिट एंड रन का मामला :
हिट एंड रन का मामला भोपाल के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र (Jahangirabad Area) से सामने आया है। बता दें कि जहांगीराबाद क्षेत्र में लगभग 2 लोगों को टक्कर मारते हुए बाग दिलकुशा ऐशबाग क्षेत्र में एक फॉर्च्यूनर कार पकड़ाई है। सूत्रों के मुताबिक फॉर्च्यूनर कार लालघाटी से बाग दिलकुशा तक लगभग कई लोगों को टक्कर मारते हुए आई है।
फॉर्च्यूनर कार का ड्राइवर नशे की हालात में पकड़ाया :
बताते चलें कि, फॉर्च्यूनर MHO4 ET 2889 रजिस्ट्रेशन दिशा के नाम से आ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक फॉर्च्यूनर कार का ड्राइवर नशे की हालात में पकड़ाया है। एसीपी हनुमानगंज के वाहन के ड्राइवर दीपक जनोरिया और गनमैन राहुल यादव ने ऐशबाग थाना क्षेत्र से फॉर्च्यूनर को पकड़ा है।
बताते चलें कि, कुछ महीने पहले ही राजधानी भोपाल में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान हिट एंड रन का मामला सामने आया था। भोपाल में रेलवे स्टेशन के पास बजरिया थाना क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए भीड़ जमा थी, इसी दौरान अचानक एक कार भीड़ में घुस गई थी। कार चालक ने कार को तेज रफ्तार में रिवर्स में चलाना शुरू कर दिया था इस दौरान घटना स्थल पर भगदड़ मच गयी और एक बच्चा समेत तीन लोग कार की चपेट में आकर घायल हो गए थे।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए मामले को शांत कराया और त्वरित कार्यवाही कर घायल बच्चे को हॉस्पिटल पहुंचाया था। वहीं, हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया था। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- भोपाल में भी सामने आया हिट एंड रन का मामला, एक व्यक्ति घायल
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।