स्वास्थ्य विभाग की नई तैयारियां शुरू, मिलेगी राहत Social Media
मध्य प्रदेश

कोरोना से जंग में स्वास्थ्य विभाग की नई तैयारियां शुरू,मिलेगी राहत

मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए लॉक डाउन जहां जारी है वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी की जा रही है नई कवायद शुरू।

Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में जहां कोरोना के बढ़ते खतरे और मामलों की रोकथाम के लिए सरकार तथा प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं वहीं स्वासथ्य विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत अब अस्थाई नियुक्तियां की जाएंगी साथ पैरा मेडिकल छात्रों को भी अवसर दिए जाएंगे।

स्वास्थ्य विभाग ने लिया फैसला

बता दें कि, प्रदेश में कोरोना के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए सरकार स्वास्थ्य विभाग में अस्थाई तौर पर नियुक्तियां करने जा रही है जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत डॉक्टर, नर्स, हेल्पर और एएनएम के पदों पर तीन माह के लिए अस्थाई नियुक्ति का अधिकार मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला स्‍वास्‍थ्‍य समिति को दे दिया है। लेकिन, इन नियुक्तियों में कलेक्टर की औपचारिक मंजूरी ज़रूरी है।

कोरोना से निपटने में मिलेगी मदद

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक ने बताया कि, केंद्रीय स्तर पर मौजूदा समय में इस तरह की नियुक्तियां संभव नहीं हैं लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते यह फैसला लिया गया है। ताकि आने वाले समय में स्टाफ की कमी ना हो। साथ ही बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल या नर्सिंग होम में काम कर रहा जो भी स्टाफ यहां काम करना चाहे उसे नियुक्त किया जा सकता हैl

पैरा मेडिकल छात्रों को मिलेगा मौका

इस सम्बन्ध में खास बात यह है कि, इन नियुक्तियों में पैरा मेडिकल कोर्स के उन छात्रों को भी मौका दिया जाएगा जिनका फायनल का रिजल्ट आना बाकी है। यह सभी नियुक्तियां अस्थाई रूप से 3 माह के लिए कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए की जा रही हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT