मंत्रालय में अनलॉक के लिये मंत्री-समूह की बैठक आयोजित Social Media
मध्य प्रदेश

मंत्रालय में अनलॉक के लिये मंत्री-समूह की बैठक आयोजित, उपायों की दी जानकारी

भोपाल, मध्यप्रदेश: मंत्रालय में अनलॉक के लिये मंत्री-समूह की बैठक आयोजित की गई। जिस बैठक में मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ मंत्री विश्वास सारंग मौजूद रहे।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में प्रदेश के कई जिले अब अनलॉक हो गए हैं इस बीच ही बुधवार को मंत्रालय में अनलॉक के लिये मंत्री-समूह की बैठक आयोजित की गई। जिस बैठक में मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मौजूद रहे।

बैठक में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही बात

इस संबंध में, प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि जनता की स्वास्थ्य-सुरक्षा की दृष्टि से ही चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इस दौरान बैठक में अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने चरणबद्ध तरीके से अनलॉक के लिये किये गये उपायों और भविष्य की रूपरेखा पर विस्तार से जानकारी दी।

कोरोना कर्फ्यू को सुनियोजित रूप से समाप्त किए जाने को लेकर की बात

इस संबंध में बताते चलें कि, कोरोना कर्फ्यू को सुनियोजित रूप से चरणबद्ध प्रक्रिया के अनुसार समाप्त किये जाने और सामान्य जन-जीवन बहाल किये जाने के लिये प्रस्तावित रणनीति को तैयार करने के लिये बैठक ली गई। इस दौरान बैठक में किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल, खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित-जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह माण्डवे, राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग श्री सुरेश धाकड़ ने बैठक में अपने सुझाव ऑनलाइन रखे। वहीं सभी सदस्यों के सुझावों को सम्मिलित करते हुए पुन: विस्तृत कार्य-योजना बनाने के निर्देश दिये, जिन्हें आगामी समय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT