कांग्रेस महासचिव सिंधिया ने तोड़ी चुप्पी Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

विधायक घोटाला: सिंधिया ने तोड़ी चुप्पी, समर्थकों ने बनाई दूरी

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश के साथ देश की राजनीति गलियारे में मचे इस मुद्दे के बवाल के बाद महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तोड़ी चुप्पी, दिया बयान।

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजनीति में हॉर्स ट्रेडिंग मसले पर जहां प्रदेश के सियासी गलियारे में बवाल मचा हुआ है वहीं इस मामले ने देश की राजनीति को भी हिला कर रख दिया है। पूरे सियासी घटनाक्रम में कांग्रेस महासचिव सिंधिया की कोई प्रतिक्रिया सामने जहां नहीं आई थी वहीं कई कयास इस संबंध में लगाए जा रहे थे। इस मामले पर अब कांग्रेस महासचिव सिंधिया ने चुप्पी तोड़ते हुए बयान जारी किया है, जिसमें कहा कि, बीजेपी की यह पुरानी आदत है, लेकिन वे कामयाब नहीं होंगे, हम सब एक साथ हैं और मध्य प्रदेश सरकार को कोई खतरा नहीं है।

महासचिव सिंधिया ने दिया करारा जवाब

इस संबंध में मीडिया वार्ता के दौरान पूरे मामले पर कांग्रेस महासचिव सिंधिया ने कहा कि, सरकारें अस्थिर करना बीजेपी की पुरानी प्रथा रही है,लेकिन वे सफल नहीं होंगे, पूरी कांग्रेस एक साथ है और मध्य प्रदेश सरकार को कोई खतरा नहीं है। साथ ही बताया जा रहा है कि कांग्रेस के जो विधायक कमलनाथ सरकार से नाराज बताए जा रहे हैं वे सभी सिंधिया के खेमें से आते हैं।

मीडिया से बचते नजर आए थे सिंधिया समर्थक और मंत्रीगण

वहीं हाल में ही खबर सामने आई थी कि, जहां प्रदेश समेत देश में हॉर्स ट्रेडिंग और हरियाणा में हुए मामले पर बवाल मचा हुआ था वहीं, सिंधिया समर्थक और कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, प्रद्युम्न सिंह तोमर और गोविन्द सिंह राजपूत ने मामले पर मीडिया से जहां दूरी बनाने के साथ ही सीएम हाउस से भी दूरी बना ली थीं। जिसमें मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मीडिया के सवालों का ठीक से जवाब नहीं दिया वहीं इस मामले पर पूछे गए सवाल से भागते हुए बहाने बनाते हुए निकल गए। अन्य दो मंत्री तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत भी अन्य कोई बहाना बनाते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ की बैठक से नदारद रहे।

पहले दे चुके हैं उलट प्रतिक्रिया :

हॉर्स ट्रेडिंग मसले पर जब सिंधिया से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि, उन्हें तथ्यों के बारे में जानकारी नहीं है कांग्रेस की सरकार जनता ने बनाई है और यह जनता के विश्वास पर सरकार टिकी हुई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT