भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का संकटकाल जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के दौर में नेताओं और मंत्रियों के बयान सामने आते जा रहे हैं इस बीच ही पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के कई मंत्रियों को लेकर निशाना साधा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ये बोले पटवारी
इस संबंध में, प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट के जरिए लिखा की, मौत पर मार्केटिंग का ऐसा दुःसाहस केवल नरेंद्र मोदी जी ही कर सकते हैं बस, यह भूलें नहीं कि उसकी लाठी में आवाज नहीं होती है। अमेरिका में आज (13 मई) से बच्चों को वैक्सीन लग रही है! तीसरी लहर के मुहाने पर खड़े, भारत के भविष्य की चिंता, आप कब करेंगे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान को घेरते हुए बोले
इस संबंध में, सीएम शिवराज को घेरते हुए बोले कि, शिवराज जी, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने के बाद दक्षिण के राज्यों में जब मरीज बढ़े, तो वहां टेस्ट 04 गुना तक बढ़ाए गए! महामारी नियंत्रण में फायदा मिला! मध्यप्रदेश में क्या स्थिति है? सरकारी नहीं/सच्चे आंकड़े बताएं। स्वास्थ मंत्री प्रभुराम चौधरी को लेकर कहा कि, 1.33 लाख संक्रमित, 1236 मौतें, 18067 अभी भी कोरोना से जूझ रहे, 14 माह बाद "प्रभु" ने इंदौर में दर्शन दिए!और कहा - "हम कंफर्टेबल हैं। मंत्री प्रभुरम जी मैं "निःशब्द" हूं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।