पूर्व महापौर आलोक शर्मा की फिसली जुबान Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

पूर्व महापौर आलोक शर्मा की फिसली जुबान, मंत्री गोविंद सिंह को बताया चोर

भोपाल, मध्यप्रदेश: पूर्व महापौर आलोक शर्मा की कार्यक्रम के दौरान जुबान फिसल गई जिसमें उन्होंने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को अली बाबा 40 चोरों में शामिल कर लिया।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक तरफ कोरोना का संकट हावी है तो वहीं दूसरी तरफ सियासी जगत में आए दिन किसी न किसी मंत्रियों के बयान चर्चा में रहते हैं, इस बीच ही एक बड़ी खबर सामने आई है जहां राजधानी भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा की एक कार्यक्रम के दौरान जुबान फिसल गई और उन्होंने परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को अली बाबा 40 चोरों में शामिल कर लिया।

पूर्व महापौर शर्मा ने संबोधित करते हुए कही ये बात

इस संबंध में, भाजपा नेता और भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर बीते दिन सोमवार को ईदगाह हिल्स प्रभु नगर कम्युनिटी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे जहां कमलनाथ सरकार के कार्यकाल को कुशासन नाम देकर विरोध स्वरूप काले गुब्बारे उड़ाए गए। इसी कार्यक्रम के दौरान संबोधन देते हुए पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि, मेरे साथ सब लोग कहें- चिड़िया उड़ी, तोता उड़ा, कबूतर उड़ा, कमलनाथ उड़ा, बंटाढार उड़ा, राहुल उड़ा, पीसी उड़ा, आरिफ अकील उड़ा, आरिफ मसूद उड़ा, नर्मदा प्रसाद प्रजापति उड़ा, जीतू पटवारी उड़ा, गोविंद सिंह राजपूत उड़ा अली बाबा 40 चोरों की यह सरकार थी। इसको उड़ाना है नहीं उड़ाना। काले गुब्बारे के साथ आज हम कबूतर भी उड़ाएंगे।

मामले में मंत्री राजपूत ने दिया ये बयान

इस संबंध में, मामले को लेकर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बयान देते हुए कहा कि, पूर्व महापौर आलोक शर्मा डॉ. गोविंद सिंह का नाम ले रहे थे गलती से मेरा नाम लिया है। बताते चलें कि, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत वर्तमान में परिवहन मंत्री के तौर पर स्थापित हैं वहीं सिंधिया समर्थकों में शामिल हैं जिन्होंने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा लिया था और सभी सिंधिया समर्थक चर्चा में रहे थे। हाल ही में शिवराज सरकार ने 1 साल पूर्ण किया है जिसे लेकर भाजपा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT