भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना ने जहां तहलका मचा दिया है वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में विपक्ष के बयान सामने आते जा रहे हैं इस बीच ही आज पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। जिसमें संकटकाल में हो रही कालाबाजारी को लेकर बयान जारी किया है।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने बयान में कही बात
इस संबंध में, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि, कोरोना की इस महामारी में मध्यप्रदेश में एक नये तरीक़े का माफिया सामने आया है वो है “रेमड़ेसिविर माफिया“ जिसने इस संकट काल में कई लोगों की जाने ली हैं, कई ज़रूरतमंद लोगों को लूटा है, कई लोगों को ठगा है, कई परिवारों को बर्बाद किया है। आख़िर ऐसे माफ़ियाओं को किसका संरक्षण मिल रहा है। ऐसे माफ़ियाओं पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो, ये मानवता व इंसानियत के दुश्मन हैं। गाड़ दूँगा, टाँग दूँगा, लटका दूँगा जैसे दावे होते हैं लेकिन प्रदेश में माफिया ना गड़ रहे, ना टंग रहे, ना लटक रहे आपदा में भी अवसर ढूंढा जा रहा है।
प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर बढ़ रही है कालाबाजारी
इस संबंध में बताते चलें कि, कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ऑक्सीजन की कमी के साथ रेमडेसिविर इंजेक्शन की भी आपूर्ति नहीं होने पर कालाबाजारी के मामले सामने आए हैं। जिसमें आरोपी जरूरतमंदों से अधिक कीमत में रेमडेसिविर बेच रहे हैं इन मामलों पर सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।