पूर्व सीएम कमलनाथ की बिगड़ी तबीयत Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

भोपाल: पूर्व सीएम कमलनाथ की बिगड़ी तबीयत, मेदांता अस्पताल में हुए भर्ती

भोपाल, मध्यप्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अस्वस्थ होने की खबर सामने आई है जहां उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकटकाल के दौर में राजनैतिक जगत से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ 74 वर्षीय के अस्वस्थ होने की खबर सामने आईं है जहां आज बुधवार को उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

दो-तीन दिन से सर्दी-जुकाम से पीड़ित थे पूर्व सीएम कमलनाथ

इस संबंध में बताते चलें कि, दो-तीन दिन से सर्दी-जुकाम और बुखार की शिकायत के बाद रूटीन चेकअप के लिए उन्हें मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए थे। जिसके बाद डॉक्टर्स की पैनल ने ऐहतियात के तौर पर उन्हें भर्ती होने की सलाह दी। इसके बाद वे आज भर्ती हो गए। मेदांता के सीनियर डॉक्टर्स उनकी देखभाल कर रहे हैं।

सूचना मिलने पर दिल्ली पहुंचेंगे सांसद नकुल नाथ

इस संबंध में बताते चलें कि, पूर्व सीएम कमलनाथ की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने के बाद उनके बेटे और सांसद नकुल नाथ दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे हैं। जो शाम तक दिल्ली पहुंच जाएंगे। बताया जा रहा है कि, कोविड टेस्ट कराया गया है। जिससे पहले की जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं बताया जा रहा है कि, कमलनाथ का 8 जून से संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा का तीन दिवसीय दौरा था। जिसे अचानक व्यस्तताएं बताकर टाल दिया गया था।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फोन पर की नाथ से चर्चा

इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि, पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के अस्वस्थ होने की सूचना मिली है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे उन्हें शीघ्र ही पूर्ण स्वस्थ करें। पूर्व सीएम कमलनाथ जी से फोन पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मैं शीघ्र उनके पूर्णतः स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT