भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी भोपाल से हवाई यातायात से जुड़ी खबर सामने आईं हैं, जहां आज सोमवार को चलने वाली पहली कमर्शियल फ्लाइट के साथ इंदौर व भोपाल से चलने वाली सभी फ्लाइट्स को तकनीकी कारणों से कैंसिल कर दिया है।
कंपनी ने बुधवार से सभी फ्लाइट्स के संचालन का किया दावा
इस संबंध में बताते चलें कि, सभी फ्लाइट्स कैंसल करने के साथ ही इंदौर व भोपाल से चलने वाली अहमदाबाद व रायपुर फ्लाइट्स में बुकिंग करने वाले 127 यात्रियों को रिफंड किया गया है। इसके अलावा अन्य एयर लाइन्स से आवागमन की भी व्यवस्था करवा दी है। फ्लाइट बिग कंपनी के जीएम तारिक अब्बासी ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए कहा कि, बुधवार को फ्लाइट्स का फिर से संचालन किया जाएगा।
कंपनी ने भोपाल से अहमदाबाद के बीच शुरू की है फ्लाइट्स
इस संबंध में आपको बताते चलें कि, बीते दिन शुक्रवार को ही फ्लाय बिग कंपनी ने अपनी भोपाल से अहमदाबाद के बीच फ्लाइट की शुरुआत की है। जहां बता दें कि, पहला दिन होने के कारण अधिकतर यात्रियों व ग्रुप ने कांप्लीमेट्री यात्रा की थी। राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट से कई एयरलाइंस की फ्लाइट्स का आवागमन जारी रहता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।