भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल में ठेकेदार ने पूरे परिवार के साथ जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। चार बच्चों के साथ पति-पत्नी ने बीती रात जहर खाया है। डायल 100 के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली और परिवार के सभी लोगों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। ठेकेदार ने अपनी पत्नी और बच्चों समेत कीटनाशक दवा का सेवन किया था।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला खजूरी थाना क्षेत्र के बैरागढ़ कलां का है, जहां ठेकेदार किशोर जाटव ने परिवार के सभी सदस्यों के साथ जहर का सेवन कर लिया। जिसमें 8 से 14 साल के चार बच्चे भी शामिल है। जिला प्रशासन टीम मौके पर पहुंची। खजूरी पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
ठेकेदार के भाई ने पुलिस को बताया कि उसका कामकाज ठीक नहीं चलने से वह काफी समय से परेशान चल रहा था और उसने कई लोगों से पैसा उधार ले रखा था, बरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर है।
DCP ने बताया कि परिवार के सभी अब सदस्य खतरे से बाहर हैं। आर्थिक तंगी से परेशान होकर जहर खाया था। मकान के छत से जुड़े सेंटरिंग का काम करता है, कुछ समय से ठेकेदार का ठीक से काम नहीं चल रहा था। कई लोगों से एडवांस लिया था, लेकिन काम नहीं कर पाया था जिस कारण तनाव में था, पुलिस को आशंका है कि कमिटमेंट पूरा न कर पाने की वजह से उसने ऐसा कदम उठाया होगा। पुलिस को मौके से एक डायरी बरामद हुई है,जिसमें पैसों के हिसाब किताब का जिक्र किया गया है।
ठेकेदार पर था दबाव :
बताया जा रहा है कि, बैरागढ़ कलां के रहने वाले ठेकेदार ने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कर्जा ले लिया था, कर्जा लौटाने की चिंता में ठेकेदार ने अपनी क्षमता से दुगुने कॉन्ट्रैक्ट ले लिए थे , जिन्हें वह पूरा नहीं कर पा रहा था।जिससे उसके ऊपर मानसिक दबाव बन रहा था। परेशान होकर ठेकेदार ने अन्तत: अपने पूरे परिवार के साथ जहर खाकर आत्महत्या करने जैसा भयाभय कदम उठाया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।