बैंक ऑफ इंडिया के ATM में लगी आग Social Media
मध्य प्रदेश

Bhopal: बैंक ऑफ इंडिया के ATM में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

Bhopal, Madhya Pradesh: अब आगजनी का ताजा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है, बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम (ATM) में अचानक लगी आग।

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • कोरोना संकटकाल की घड़ी में आग ने मचा रखी है तबाही

  • ताजा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का

  • करोंद पीपल चौराहा पर बैंक ऑफ इंडिया के ATM में लगी आग

  • मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना वायरस के बीच भी आए दिन कई जगहों पर अनहोनी व दुर्घटनाएं हो रही हैं और सबसे ज्‍यादा आग की घटना जबरदस्‍त ही तहलका मचा रही हैं, अब आगजनी का ताजा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल के करोंद पीपल चौराहा पर बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम (ATM) में अचानक आग लग गई।

आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

घटना मध्यप्रदेश राजधानी भोपाल की है, बता दें करोंद पीपल चौराहा पर बैंक ऑफ इंडिया के ATM में आग लग गई, आग की सूचना मिलते ही मौके पर गाँधी नगर और छोला फायर ब्रिगेड की दमकलें घटना स्थल पर पहुँची, तभी फायर फाइटर पंकज यादव ने ATM में रखें अग्निशामक यंत्र से तत्तपरता दिखाते हुए आग बुझाई, बताया जा रहा हैं कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।

फायर ब्रिगेड-पुलिस की सजगता से टला हादसा

वहीं, एटीएम में आग लगने की सूचना पर मिलते ही तत्काल मौके पर निशातपुरा पुलिस भी पहुँची, बता दें कि फायर ब्रिगेड और पुलिस की सजगता से हादसा टल गया है, समय रहते आग पर काबू नही पाने से बड़ा नुकसान हो सकता था।

आपको बताते चलें कि, एक तरफ जहां देश में कोरोना का संकट हावी है। वहीं, कोरोना संकटकाल की घड़ी में मध्यप्रदेश में आग ने भयंकर तबाही मचा रखी है, जिसके चलते कई खबरें सामने आती रहती हैं। इससे पहले भी मध्यप्रदेश के कई जिलों से आग की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर-

10 नंबर मार्केट की बिल्डिंग में भभकी आग,बनी अफरा-तफरी की स्थिति

आजाद मार्केट स्थित सोया तेल गोदाम में भभकी भीषण आग

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT