दिग्विजय समेत कई नेताओं पर FIR  Social Media
मध्य प्रदेश

Bhopal: पूर्व सीएम दिग्विजय समेत कई नेताओं पर FIR, इस वजह से दर्ज हुआ मामला

Bhopal, Madhya Pradesh: राजधानी में प्रदर्शन और शासकीय आदेशों का उल्लंघन करने पर कांग्रेस के कई नेताओं पर केस दर्ज, RSS की लघु उद्योग भारती संस्था को 10 हजार वर्ग फुट जमीन आवंटन करने पर जताया था विरोध

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। जहां वैश्विक महामारी कोरोना संकट के माहौल में सरकार और विपक्ष के बीच तनातनी का दौर जारी है। वहीं, रविवार को कांग्रेस नेताओं ने कोरोना के दौरान आरएसएस को जमीन आवंटन के विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ जुटाई, राजधानी भोपाल में कोरोना आपदा में धरना प्रदर्शन और शासकीय आदेशों का उल्लंघन करने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

पुलिस ने धारा 188,147 और 269 के तहत थाने में मामला दर्ज :

बता दें कि रविवार को अशोका गार्डन थाना पुलिस ने धारा 188,147 और 269 के तहत अशोका गार्डन थाने में मामला दर्ज किया है, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय के साथ पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा समेत 10 लोगों पर नामजद मामला दर्ज किया गया है, जबकि 200 अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज हुआ है, उनकी पहचान वीडियो ग्राफी के तहत की जा रही है, वीडियो ग्राफी पहचान कर नामजद कार्रवाई की जाएगी।

औद्योगिक जमीन आवंटन के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र की जमीन को आरएसएस की लघु उद्योग भारती को आवंटित कर दिया, रविवार 11 बजे जमीन का भूमिपूजन हुआ, जिस पर कांग्रेस नेताओं ने विरोध प्रदर्शन कर दिया था।

दिग्विजय सिंह ने कल ट्वीट कर कहा था-

कल कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र का पार्क जिसमें मैंने, बाबूलाल गौर ने स्वयं शिवराज मामू ने पौधे लगाए उसे मामू ने लघु एवं मध्यम उद्योग भारती को औद्योगिक क्षेत्र असोसिएशन के विरोध के बाद भी करोड़ों की भूमि 1रूपये में दे दी। यह एक मात्र पार्क है जिसमें मज़दूर दोपहर में भोजन करते हैं।

जानें क्या है पूरा मामला

गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में आरएसएस की लघु उद्योग भारती संस्था को कार्यालय बनाने के लिए 10 हजार वर्ग फुट जमीन आवंटन को लेकर राजनीति गरमा गई, कल दिग्विजय सिंह ने गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में RSS की लघु उद्योग भारती संस्था को जमीन आवंटन करने पर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया था। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर:- Bhopal: इंडस्ट्रियल एरिया में जमकर बवाल, दिग्गी ने अपने समर्थकों के साथ किया प्रदर्शन

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT